HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. KM3000 and KM4000 Mark-II E motorcycles : लॉन्च हुई KM3000 और KM4000 EV, जानें खूबियां और कीमत

KM3000 and KM4000 Mark-II E motorcycles : लॉन्च हुई KM3000 और KM4000 EV, जानें खूबियां और कीमत

गोवा स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप (electric vehicle startup) कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने दूसरी पीढ़ी की KM3000 और KM4000 मार्क-II इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है।  

By अनूप कुमार 
Updated Date

KM3000 and KM4000 Mark-II E motorcycles : गोवा स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप (electric vehicle startup) कबीरा मोबिलिटी (Kabira Mobility) ने दूसरी पीढ़ी की KM3000 और KM4000 मार्क-II इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है।  व्हीकल की  एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये है। KM3000 और KM4000 मॉडल अलग-अलग डिजाइन पेश करते हैं। हालांकि, दोनों मॉडलों में एक ही डायमंड स्टील ट्यूब फ्रेम है।
ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर 201 किमी तक की रेंज देती है और दावा किया गया  है कि इसकी टॉप स्पीड 120 किमी प्रति घंटे है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

KM3000 और KM4000 मार्क-II मॉडल की मुख्य विशेषताओं में 201 किमी की रेंज, 1.5kW का ऑन-बोर्ड चार्जर शामिल है।  फॉक्सकॉन द्वारा विकसित 12 किलोवाट इन-हब पावरट्रेन द्वारा संचालित, बाइक 192 एनएम का दावा किया गया अधिकतम टॉर्क प्रदान करती  है।

इन मॉडलों के लिए टेस्ट राइड चयनित स्थानों पर उपलब्ध होंगी, जिनकी डिलीवरी कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से मार्च 2024 से शुरू होने वाली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...