HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. टेस्ट सीरीज खत्म, अब T20I की बारी; भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के शेड्यूल, स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग की जानें पूरी डिटेल्स

टेस्ट सीरीज खत्म, अब T20I की बारी; भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज के शेड्यूल, स्क्वाड और लाइव स्ट्रीमिंग की जानें पूरी डिटेल्स

India vs Bangladesh T20I Series Time and Date, Schedule, Squad, Live Streaming: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सुपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने टी20 के अंदाज में दमदार खेल दिखाया और मैच को सिर्फ दो दिन के समय में अंजाम तक पहुंचा दिया। हालांकि, टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का यह सिलसिला आगामी टी20आई सीरीज में भी देखने को मिलने वाला है। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे। आइये, भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज से जुड़ी अहम जानकारियों पर नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

India vs Bangladesh T20I Series Time and Date, Schedule, Squad, Live Streaming: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सुपड़ा साफ कर दिया है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने टी20 के अंदाज में दमदार खेल दिखाया और मैच को सिर्फ दो दिन के समय में अंजाम तक पहुंचा दिया। हालांकि, टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का यह सिलसिला आगामी टी20आई सीरीज में भी देखने को मिलने वाला है। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ एक्शन में दिखेंगे। आइये, भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज से जुड़ी अहम जानकारियों पर नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- WTC Points Table Update: भारत का डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में बढ़ा दबदबा; बांग्लादेश कई पायदान नीचे लुढ़का

कब और कहां खेले जाएंगे भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज के मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20आई मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर से खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच रविवार 06 अक्टूबर 2024 को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच बुधवार 09 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा। सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज के सभी मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज के मैचों को लाइव कहां देख पाएंगे? 

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20आई मैचों की सीरीज का लाइव टेलिकास्ट भारत में लोग स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी टीवी चैनल पर देख सकेंगे। इसके अलावा, मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा करेगा।

पढ़ें :- भारत ने आसानी से जीता दूसरा टेस्ट मैच; बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल

भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज के लिए फुल स्क्वाड

भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

बांग्लादेशी स्क्वाड: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह, लिटन दास, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, रकीबुल हसन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...