1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जानिए कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप में हुई गिरफ्तार

जानिए कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप में हुई गिरफ्तार

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान जासूसी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और हरियाणा से छह जासूसों को गिरफ्तार किया है। इसमें हरियाणा के हिसार की एक मसहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान जासूसी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब और हरियाणा से छह जासूसों को गिरफ्तार किया है। इसमें हरियाणा के हिसार की एक मसहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल है। ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है। ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है।

पढ़ें :- Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान को भारत की गोपनीय सैन्य जानकारियां भेजने के आरोप में महिला यूट्यूबर ज्योति को गिरफ्तार किया है। महिला यूट्यूबर साल 2023 में अपने ट्रैवल चैनल “ट्रैवल विद जो” के शूट के सिलसिले में पाकिस्तान गई थी, जहां पर पाकिस्तान एंबेसी के एक अधिकारी के कहने पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों के संपर्क में आई और उसके बाद से लगातार भारत विरोधी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रही थी।

हरियाणा और पंजाब में जासूसी नेटवर्क
अधिकारियों ने खुलासा किया कि मल्होत्रा हरियाणा और पंजाब में सक्रिय एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं। जासूसी, संवेदनशील जानकारी प्रसारित करने और पाकिस्तानी संचालकों को वित्तीय और रसद सहायता प्रदान करने में उनकी कथित भूमिका के लिए अब तक उनके सहित छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ के तहत खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में पेश करते हुए, ज्योति पर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने का आरोप है।

ज्‍योति ने पूछताछ में किए हैं कई अहम खुलासे
ज्योति से पूछताछ हुई तो उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि, मैं 2023 में पाकिस्तान के वीजा के लिए दिल्‍ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां मेरी मुलाकात दानिश से हुई थी। मैंने पाकिस्तान की यात्रा की, जहां मैं दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली थी, जहां अली ने मेरे रुकने और घूमने-फिरने का प्रबंध किया था। पाकिस्तान में अली अहवान ने मेरी पाकिस्तानी सिक्‍योरिटी और इंटेलीजेंस अधिकारियों से मुलाकात करवाई थी। वहीं पर मैं शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। मैंने शाकिर का मोबाईल नंबर ले लिया और मेरे मोबाइल में शाकिर का नम्बर जट रंधावा के नाम से सेव कर लिया, जिससे किसी को शक न हो। इसके बाद मैं भारत वापस आ गई।

 

पढ़ें :- Video-पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पाक हाई कमीशन दानिश के संपर्क में थी ज्योति मल्होत्रा, हरियाणा पुलिस का बड़ा खुलासा

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...