बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सोशल मेडिया पर काफी एक्टिव नजर आतीं हैं, फैंस से जुड़े रहने आए दिन कृति सेनन (Kriti Sanon) इंस्तग्राम पर नए पोस्ट शेयर करतीं रहतीं हैं। दरअसल, हाल ही में शहर में स्टाइलिश ब्लैक टर्टलनेक शॉर्ट्स पहने देखा गया।
Kriti Sanon Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सोशल मेडिया पर काफी एक्टिव नजर आतीं हैं, फैंस से जुड़े रहने आए दिन कृति सेनन (Kriti Sanon) इंस्तग्राम पर नए पोस्ट शेयर करतीं रहतीं हैं। दरअसल, हाल ही में शहर में स्टाइलिश ब्लैक टर्टलनेक शॉर्ट्स (Stylish Black Turtleneck Shorts) पहने देखा गया।
आपको बता दें, कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने नए पोस्ट में आकर्षक स्वभाव के साथ पहुंची और अपने बालों को खुला रखते हुए फोटोग्राफरों को देखकर मुस्कुरा रही थी। फैंस इनकी तस्वीरें देख मंत्रमुग्ध हो रहें हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Meena Kumari Biopic: मीना कुमारी की बायोपिक की शूटिंग की तारीख आगे बढ़ी, कृति सेनन लीड रोल में आयेंगी नजर
कृति (Kriti Sanon) ने अपने गंतव्य में प्रवेश करने से पहले पपराज़ी की ओर हाथ हिलाया। शहनाज गिल और गुरु रंधावा के गाने ‘सनराइज’ के म्यूजिक से माहौल में चार चांद लग गए।