1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Lauki ka halwa: गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए मेहमानों को पानी के साथ सर्व करें हेल्दी लौकी का हलवा

Lauki ka halwa: गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए मेहमानों को पानी के साथ सर्व करें हेल्दी लौकी का हलवा

लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसकी सब्जी से लेकर कोफ्ता, रायता यहां तक की हलवा भी बनाकर लोग खाना पसंद करते है।आज हम आपके लिए लौकी की बर्फी की रेसिपी लेकर आये है। लौकी की बर्फी को आप त्यौहारों और व्रत मे फलाहार के रूप में इसे बना सकते हैं।

Lauki ka halwa: लौकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इसकी सब्जी से लेकर कोफ्ता, रायता यहां तक की हलवा भी बनाकर लोग खाना पसंद करते है।आज हम आपके लिए लौकी की बर्फी की रेसिपी लेकर आये है। लौकी की बर्फी को आप त्यौहारों और व्रत मे फलाहार के रूप में इसे बना सकते हैं। इसे बनाना बेहद ही आसान होता है। तो चलिए आपको बताते हैं लौकी की बर्फी बनाने की आसान रेसिपी।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

 लौकी बर्फी बनाने के लिए सामग्री:

लौकी (कद्दूकस की हुई) – 2 कप

दूध – 1 कप

खोया (मावा) – ½ कप

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

चीनी – ½ कप

घी – 2 चम्मच

इलायची पाउडर – ½ चम्मच

ड्रायफ्रूट – इच्छानुसार

लौकी बर्फी बनाने का तरीका

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

1. घी गरम कर लौकी को हल्का भूनें।

2. दूध डालकर पकाएं जब तक दूध सूखने लगे।

3. खोया और चीनी डालकर भूनते रहें।

4. मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो इलायची पाउडर मिलाएं।

5. प्लेट में फैलाकर ठंडा करें, फिर टुकड़े काट लें।

पढ़ें :- राजस्थान के 10 डेंटल कॉलेज पर नियम तोड़ने पर Supreme Court ने लगाया 10-10 करोड़ रुपये का जुर्माना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...