HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश

Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश

Lava ProWatch V1 Specifications and Price Details: पॉपुलर ब्रांड लावा ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Lava ProWatch V1 लॉन्च कर दी है, जोकि 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जीपीएस सपोर्ट और 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें ऑक्टागोनल फ्रेम और 2.5D जीपीयू एनीमेशन इंजन भी दिया गया है। ब्रांड ने इस वॉच को 6 वेरिएंट में पेश किया है। यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि Lava ProWatch V1 के सभी वेरिएंट की कीमत 3,000 रुपये से कम है। आइये, फटाफट नई स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस व प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lava ProWatch V1 Specifications and Price Details: पॉपुलर ब्रांड लावा ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Lava ProWatch V1 लॉन्च कर दी है, जोकि 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, जीपीएस सपोर्ट और 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें ऑक्टागोनल फ्रेम और 2.5D जीपीयू एनीमेशन इंजन भी दिया गया है। ब्रांड ने इस वॉच को 6 वेरिएंट में पेश किया है। यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि Lava ProWatch V1 के सभी वेरिएंट की कीमत 3,000 रुपये से कम है। आइये, फटाफट नई स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस व प्राइस डिटेल्स के बारे में जान लेते हैं-

पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस

Lava ProWatch V1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 390×450 पिक्सेल के शार्प रिजॉल्यूशन के साथ 1.85 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है, जो वाइब्रेंट कलर्स के लिए क्लियर विजुअलस प्रदान करता है। वॉच का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। डिस्प्ले मजबूत और स्क्रैच-रेजिस्टेंट भी है। इसके फ्रेम का ऑक्टागोनल डिजाइन शानदार लुक के साथ एक मॉडर्न और फैशन-फॉरवर्ड अपील देता है। नई लावा स्मार्टवॉच रियलटेक 8773 चिपसेट और ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी पर काम करती है, जिससे स्मार्टवॉच में स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलती है।

लावा का कहना है कि Lava ProWatch V1 का 2.5D जीपीयू एनिमेशन इंजन स्मूद और ईजी इंटरफेस के साथ यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इसमें नेविगेशन के लिए एक फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन और एक फिजिकल बटन भी दिया गया है। आउटडोर एक्टिविटी ट्रैकिंग के लिए GPS सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें VC9213 पीपीजी सेंसर है, जिससे हेल्थ ट्रैकिंग को बढ़ाया जाता है, जो 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड में सटीक मीट्रिक प्रदान करता है।

Lava ProWatch V1 धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसे छह अलग-अलग वेरिएंट- सिलिकॉन स्ट्रैप, ब्लैक नेबुला, ब्लूइश रोनिन, मिंट शिनोबी और पीची हिकारी जैसे कलर्स में आती है और इन सभी की कीमत 2,399 रुपये है। प्रीमियम फील के लिए, पीची हिकारी मेटल वेरिएंट जिसकी कीमत 2,699 रुपये है, इसमें 24 घंटे के सॉल्ट स्प्रे रेजिस्टेंस के लिए टेस्ट किया गया रोज गोल्ड मेटल स्ट्रैप है।

ब्लैक नेबुला मेटल वेरिएंट की कीमत 2,799 रुपये है, इसमें 48 घंटे के सॉल्ट स्प्रे रेजिस्टेंस के लिए टेस्ट किया गया ब्लैक मेटल स्ट्रैप है। इन दोनों मेटल स्ट्रैप वेरिएंट के खरीदारों को बॉक्स में एक एडिशनल सिलिकॉन स्ट्रैप भी मिलेगा। Lava ProWatch V1 को कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। इस पर दो साल की वारंटी भी मिल रही है।

पढ़ें :- मां की रसाई में नौ रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, सीएम योगी ने किया उद्घाटन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...