1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Lenovo ने 7040mAh बैटरी वाले Idea Tab और Tab K11 Gen 2 टैबलेट किए लॉन्च, चेक करें डिटेल्स

Lenovo ने 7040mAh बैटरी वाले Idea Tab और Tab K11 Gen 2 टैबलेट किए लॉन्च, चेक करें डिटेल्स

Lenovo new Tablets: दिग्गज कंपनी लेनोवो की तरफ से दो नए टैबलेट- Idea Tab और Tab K11 Gen 2 ग्लोबल मार्केट में पेश किए हैं। बड़ी डिस्प्ले और 7040mAh बैटरी वाले ये एंटरटेनमेंट के साथ गेमिंग के बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसके साथ ही टैबलेट्स में शानदार साउंड एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आइये, लेनोवो के नए टैबलेट्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lenovo new Tablets: दिग्गज कंपनी लेनोवो की तरफ से दो नए टैबलेट- Idea Tab और Tab K11 Gen 2 ग्लोबल मार्केट में पेश किए हैं। बड़ी डिस्प्ले और 7040mAh बैटरी वाले ये एंटरटेनमेंट के साथ गेमिंग के बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। इसके साथ ही टैबलेट्स में शानदार साउंड एक्सपीरियंस मिलने वाला है। आइये, लेनोवो के नए टैबलेट्स के स्पेसिफिकेशंस और प्राइस डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

Lenovo Idea Tab और Tab K11 Gen 2 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो दोनों टैबलेट में Android 15 और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। स्टोरेज की बात की जाए तो दोनों ही टैबलेट में 128GB और 256GB स्टोरेज की स्टोरेज मिलती है, जबकि 4GB और 8GB की रैम ऑप्शन के साथ आते हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इनकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं।

लेनोवो के दोनों टैबलेट में 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है जो 2.5K रेजोल्यूशन के साथ आती है। जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। साथ ही डिवाइस में क्वॉड स्पीकर सेटअप दिया गया है जिससे  मूवी देखते समय या फिर म्यूजिक सुनते समय शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। इसमें Dolby Atmos का फीचर भी मिलता है।

पावर बैकअप के लिए टैबलेट Lenovo Idea Tab और Tab K11 Gen 2 में 7040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसे 20W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Lenovo Idea Tab के रियर में 8 MP कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में 5 MP सेल्फी कैमरा सेंसर है। Tab K11 Gen 2 के रियर में 13 MP कैमरा मिलता है। इसके फ्रंट में 8 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बता दें कि कंपनी ने फिलहाल अभी तक दोनों ही टैबलेट की प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...