HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lexus India ने लॉन्च किया जबरदस्त ऐप, अपनी कार पर रख पाएंगे हर वक्त नजर

Lexus India ने लॉन्च किया जबरदस्त ऐप, अपनी कार पर रख पाएंगे हर वक्त नजर

Lexus India ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार मोबाइल एप्लिकेशन (mobile app) लॉन्च किया है। जिसके जरिये ग्राहक को कनेक्टेड कार तकनीक (connected car technology) और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान किया जा सकेगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। Lexus India ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार मोबाइल एप्लिकेशन (mobile app) लॉन्च किया है। जिसके जरिये ग्राहक को कनेक्टेड कार तकनीक (connected car technology) और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान किया जा सकेगा। इस ऐप को ‘Lexus India’ app के नाम से पेश किए गया। जिसकी मदद से वाहन मालिकों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा।

पढ़ें :- Kia Started Lease Service : किआ ने शुरू की लीज सर्विस , ग्राहकों को मिलेंगे ढ़ेर सारे फायदे

भारत में कनेक्टेड ऐप्लिकेशन (connected application) एशियाई क्षेत्र के लिए कंपनी का पहला इनीशिएटिव (Initiative) है। जोकि ग्राहकों को अपने वाहनों को दूर से प्रबंधित करने के साथ-साथ अन्य कनेक्टेड फीचर्स का लाभ प्रदान करता है। इसमें एक SOS कॉल फंक्शनलिटी (SOS call functionality) भी दी गई है, जो किसी भी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में ओवरहेड कंसोल पर उपलब्ध SOS बटन को मैन्युअल रूप से दबाकर 24/7 लेक्सस आपातकालीन कॉल सेंटर (emergency call center) में एक ऑपरेटर से जुड़ जाती है। यदि आपका वाहन कोई चोरी करके भाग रहा है तो ऐप का उपयोग करके वाहन के इंजन को दूर से बंद किया जा सकेगा।

इसके अलावा किसी विशेष स्थिति में ये ऐप 24X7 रोड साइड असिस्टेंस (24X7 Road Side Assistance) से जुड़ने में भी मदद करता है। इसमें एक सूचना प्रदान करने वाला एक driver/chauffeur अलर्ट भी है। अगर आपकी कार निर्दिष्ट क्षेत्रों से निकलती है, ये गति सीमा से अधिक है या ड्राइवर और पैसेंजर द्वारा सीट बेल्ट नहीं बांधी गई है। इसकी मदद से आप व्हीकल की सर्विस हिस्ट्री (vehicle service history) के साथ-साथ किसी सेवा के अनुमान की भी जांच कर सकते हैं।

यह ऐप डाउनलोड करने के लिए एप्पल स्टोर और गूगल प्ले स्टोर (Apple Store and Google Play Store) दोनों पर उपलब्ध है। इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टवॉच और वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है। कार के मॉडल के आधार पर ऐप की सुविधाएं भिन्न हो सकती हैं।

पढ़ें :- Jeep New Midsize Suv : आ रही है जीप की नई मिडसाइज SUV, इनकों को देगी टक्कर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...