1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Live video of death: कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा, स्टेज पर गिरी और मौत

Live video of death: कॉलेज में फेयरवेल पार्टी में हंसते हंसते स्पीच दे रही थी बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा, स्टेज पर गिरी और मौत

महाराष्ट्र के धाराशिव में फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान में मंच पर हंसते मुस्कुराते स्पीच दे रही छात्रा अचानक मंच पर गिरी और मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परांदा के शंदे कॉलेज में एक छात्रा की स्पीच के दौरान हंसते हुए मौत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

महाराष्ट्र के धाराशिव में फेयरवेल कार्यक्रम के दौरान में मंच पर हंसते मुस्कुराते स्पीच दे रही छात्रा अचानक मंच पर गिरी और मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परांदा के शंदे कॉलेज में एक छात्रा की स्पीच के दौरान हंसते हुए मौत का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया

फेयरवेल समारोह के दौरान छात्रा स्पीच दे रही थी कि अचानक मंच पर ही गिर जाती है। आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा का नाम वर्षा भरत खरात बताया जा रहा है, जो बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा थी, कॉलेज से फेयरवेल के दौरान मंच पर स्पीच दे रही थी इस वीडियो में वह हंसते हुए नजर आ रही है।

डॉक्टरों के अनुसार मृतक छात्रा वर्षा की बचपन में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। वहीं शिक्षक ने बताया कि वर्षा के माता पिता ने उन्हें बताया था कि उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। उसे दिल से संबंधित बीमारी थी। हालंकि शिक्षकों मे स्कूल में रहते हुए कभी नहीं देखा कि वह बीमार थी।
आपको बता दें कि एक ही दिन में यह दूसरा मामला है। इससे अलावा एक मामला हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज से भी सामने आया है जहां एक छात्र की क्रिकेट खेलते हुए अचानक हार्टअटैक से मौत हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...