1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. बाथरुम में नजर आने लगी है छिपकली तो इस उपाय से पाएं छुटकारा

बाथरुम में नजर आने लगी है छिपकली तो इस उपाय से पाएं छुटकारा

अगर घर की दीवारों में छिपकली नजर आने लगी है और आप इनसे परेशान है औऱ इसे घर से भगाने का तरीका ढूंढ रही है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छिपकली को बाहर भगाने का उपाय बताने जा रहे है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर घर की दीवारों में छिपकली नजर आने लगी है और आप इनसे परेशान है औऱ इसे घर से भगाने का तरीका ढूंढ रही है आज हम आपको इस लेख के माध्यम से छिपकली को बाहर भगाने का उपाय बताने जा रहे है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

घर से छिपकली को भगाने के लिए नैप्थलीन बॉल को पीस कर स्प्रे बॉटल में डाल लें अब इसमें पानी और दो चम्मच डिटॉल मिक्स करके पूरे घर के कोनो में छिड़क दें। इससे छिपकलियां घर से दूर हो जाएंगी।

छिपकली को भगाने के लिए अंडे के छिलके का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए जहां सबसे अधिक छिपकली नजर आ रही हो वहां अंडे के छिलकों को फैला दें।अंडे की महक से छिपकलियां भाग जाएंगी।

काली मिर्च को पीसकर इसका पाउडर बना लें और इसे स्प्रे बॉटल में पानी भर लें और काली मिर्च का पाउडर इसमें डाल दें। अब इसे घर के कोनो में छिड़क दें। छिपकली नजर नहीं आएगी।
इसके अलावा प्याज और लहसुन का रस को स्प्रे बॉटल में डालकर घर के कोनो में छिड़कने से भी छिपकली भाग जाती है।

पढ़ें :- यूपी के इस जिले में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक कक्षा एक से कक्षा 12 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...