HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lok Sabha Elections 2024: भाजपा अध्यक्ष से मिले चिराग पासवान, सीट बंटवारे पर बनी बात, कहा-जीतेंगे बिहार की सभी सीटें

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा अध्यक्ष से मिले चिराग पासवान, सीट बंटवारे पर बनी बात, कहा-जीतेंगे बिहार की सभी सीटें

चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा कि, एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारा लगभग तय हो चुका है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीट शेयिरंग को लेकर बुधवार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि, सीट बंटवारे पर लगभग सहमति बन गयी है और जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा। हालांकि, चाचा पशुपति पारस नाथ के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

पढ़ें :- तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए ,अब पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा कि, एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

वहीं, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बाहर आए चिराग पासवान ने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, गठबंधन में हमेशा मेरी रक्षा करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हमेशा राम विलास पासवान को अपना दोस्त माना। आज फिर से हमने अपने पुराने गठबंधन को मजबूत किया है। आज आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद मैं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। आने वाले कुछ दिनों में एलजेपी इसी इरादे से चुनाव लड़ेगी। बिहार में 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतें और देश में 400 सीटों का लक्ष्य हासिल करें।

 

 

पढ़ें :- बिहार के मुंगेर में झगड़ा रोकने गए ASI पर धारदार हथियार से हमला, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...