तेजस्वी यादव ने अपनी एक चुनाव जनसभा का वीडियो शेयर किया है। इसमें वो लोगों से पूछ रहे हैं कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं? इसके साथ लिखा कि, जरा जनता की भी गर्जना सुन लो! बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? महंगाई और गरीबी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? प्रधानमंत्री महंगाई का “म”, बेरोजगारी का “ब”, गरीबी का “ग” और विकास का “व” भी नहीं बोल रहे।
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण के लिए कल यानी 20 मई को वोटिंग होगी। पांचवे चरण के चुनाव के बाद दो चरणों के चुनाव शेष बचेंगे, जिसके बाद चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। इन सबके बीच एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री महंगाई का “म” और बेरोजगारी का “ब” नहीं बोल रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने अपनी एक चुनाव जनसभा का वीडियो शेयर किया है। इसमें वो लोगों से पूछ रहे हैं कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं? इसके साथ लिखा कि, जरा जनता की भी गर्जना सुन लो! बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? महंगाई और गरीबी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी? प्रधानमंत्री महंगाई का “म”, बेरोजगारी का “ब”, गरीबी का “ग” और विकास का “व” भी नहीं बोल रहे।
जरा जनता की भी गर्जना सुन लो!
बेरोजगारी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी?
महंगाई और गरीबी बढ़ी है कि नहीं बढ़ी?प्रधानमंत्री महंगाई का “म”, बेरोजगारी का “ब”, गरीबी का “ग” और विकास का “व” भी नहीं बोल रहे। #TejashwiYadav #Bihar #RJD pic.twitter.com/2PjlxeqQP9
पढ़ें :- अब तो प्रदेशवासी भी कह रहे हैं कि अस्वस्थ नीतीश कुमार RSS से अधिक हो चुके हैं ख़तरनाक : तेजस्वी यादव
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 19, 2024
इससे पहले उन्होंने एक चुनावी जनसभा को वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, अच्छे दिन ला दिए तो प्रधानमंत्री जी कह क्यों नहीं रहे कि मित्रों,’अच्छे दिन आ गए ना’? एक बार अच्छे दिन बोल कर तो दिखायें?