HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Delivery Boy Murder: फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगाया डेढ़ लाख का फोन; पैसे मांगने पर डिलीवरी बॉय को उतारा मौत के घाट

Lucknow Delivery Boy Murder: फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन मंगाया डेढ़ लाख का फोन; पैसे मांगने पर डिलीवरी बॉय को उतारा मौत के घाट

Lucknow Delivery Boy Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कैश ऑन डिलीवरी में डेढ़ लाख रुपए के स्मार्टफोन को ऑर्डर किया गया और जब डिलीवरी बॉय ने पैसे की मांग की तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow Delivery Boy Murder: यूपी की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कैश ऑन डिलीवरी में डेढ़ लाख रुपए के स्मार्टफोन को ऑर्डर किया गया और जब डिलीवरी बॉय ने पैसे की मांग की तो उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Viral video: गले में पहने नोटो की माला में से दस रुपए का नोट के लिए जान पर खेल गया दूल्हा, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

जानकारी के मुताबिक, यह मामला लखनऊ के चिनहट थाना इलाके से तकरोही का है, जहां पर गजानन नाम के शख्स ने फ्लिपकार्ट से डेढ़ लाख रूपए का फोन ऑर्डर किया था, जिसे लेकर 23 सितंबर को दोपहर में डिलीवरी ब्वॉय भरत साहू पहुंचा तो गजानन ने पैसे देने से मना कर दिया। इस बात पर दोनों के बीच नोंकझोंक हो गई। गजानन ने भरत को घर के अंदर खींच लिया। उसे जमकर पीटा और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद गजानन ने भरत के शव को बोरे में भरकर घर में ही रख लिया और डिलीवरी बॉय के शव को ठिकानें लगाने का प्लान बनाने लगा। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त आकाश के साथ मिलकर शव को कार से लेकर इंदिरा नहर पहुंचा और उसे बहा दिया। अगली सुबह गजानन घर से भाग गया।

उधर, मूल रूप से अमेठी के जामो संभई गांव के रहने वाले भरत के नहीं लौटने और मोबाइल के डेढ़ लाख रुपये जमा न होने पर देर शाम फ्लिपकार्ट के मैनेजर ने भरत को फोन किया लेकिन मोबाइल बंद था। कंपनी ने उसके एड्रेस पर संपर्क किया तो पता चला कि वो सतरिख रोड स्थित अपने किराए के मकान पर भी नहीं लौटा है। इसके बाद कुछ पता न चलने पर 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने भरत के फोन के कॉल डिटेल्स चेक किए तो आखिरी फोन गजानन को मिला।

पुलिस ने जांच पड़ताल के सिलसिले में जब आकाश को पकड़ा तो उसने सारी कहानी बता दी। उसने बताया कि गजानन ने हत्या की और उसकी मदद से शव इंदिरा नहर में फेंका है। गजानन की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। एसडीआरएफ टीम नहर में शव को खोज रही है।

पढ़ें :- बगैर मोदी जी के आशीर्वाद से कौन सा देश केवल अडानी को चुनेगा, हम ये चाहते हैं JPC का हो गठन : खरगे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...