1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: धर्म जानने के लिए हिन्दू युवक की उतरवाई पैंट, फिर मुस्लिम युवकों ने जमकर पीटा

Lucknow: धर्म जानने के लिए हिन्दू युवक की उतरवाई पैंट, फिर मुस्लिम युवकों ने जमकर पीटा

Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हिन्दू युवक से मामूली विवाद में धर्म पूछकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने धर्म जानने के लिए पीड़ित की पैंट उतरवाई और उसके बाद पिटाई की। वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Lucknow Crime News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक हिन्दू युवक से मामूली विवाद में धर्म पूछकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि कुछ मुस्लिम युवकों ने धर्म जानने के लिए पीड़ित की पैंट उतरवाई और उसके बाद पिटाई की। वहीं, पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पढ़ें :- SIR में ‘फॉर्म 7’ के जरिए भाजपा कई जिलों से पीडीए और अल्पसंख्यकों के वोट कटवाने की कर रही साज़िश: अखिलेश यादव

जानकारी के अनुसार, यह मामला गुडंबा इलाके के वृंदावन विहार यूनिटी चौराहे का है। जहां पर रविवार को दुबग्गा की फूलबाग कॉलोनी निवासी शशांक मौर्या से धर्म पूछकर मारपीट की गयी। पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर के अनुसार, रविवार दोपहर निजी काम से जाने के लिए निकला था। तभी रास्ते में उसकी चप्पल टूट गई। इसपर शशांक ने यूनिटी सिटी चौराहा निवासी अपने दोस्त आदिल से चप्पल बदल कर पहन ली।

पीड़ित का आरोप है कि वह जब अपने दोस्त आदिल की चप्पल पहनकर अभिनव स्कूल की तरफ जाने लगा तो कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में बाइक मकैनिक चांद समेत अन्य लोगों ने रोक लिया। उसने कहा कि चप्पल उसकी है। वे पीड़ित से विवाद करने लगे। जब शशांक ने कहा कि चप्पल उसके मित्र आदिल की है। वह लोग नहीं माने। आरोपी उसे दुकान के अंदर घसीट कर ले गए। कहा कि देखो मुस्लिम है कि नहीं।

आरोपियों ने पीड़ित की जबरन पैंट उतरवाकर देखा और कहा मुस्लिम नहीं है। इस पर चांद ने साथियों से कहा कि मारो हिंदू है। किसी तरह वहां से भागा और जान बचाई। इसके बाद अगले दिन यानि सोमवार को पीड़ित ने गुडंबा थाने में तहरीर दी। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव का कहना कि मारपीट हुई है। पैंट उतारने की बात गलत है। मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- IAS Transfer: यूपी में 6 आईएएस अफसरों के हुए तबादले, नगेंद्र प्रताप को बनाया गया मंडलायुक्त आगरा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...