उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह अचानक बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी जल कर राख हो गई। इस हादसे में पांच लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबह अचानक बस में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बस पूरी जल कर राख हो गई। इस हादसे में पांच लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहनलालगंज क्षेत्र में दिल्ली से बिहार जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग में पांच लोगो की जिंदा जलकर मौत हो गई। ड्राईवर वे शीशा तोड़कर बस से कूद गया और मौके से फरार हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके के किसान पथ पर हुआ।यह हादसा उस वक्त हुआ जब अधिकतर यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। आग इतनी भीषण थी कि सिर्फ दस मिनट में पूरी बस जलकर राख हो गई।
बस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि पहले धुआं भरने से सांस लेने में दिक्कत होने लगी। जैसे ही आग लगी, डर कर लोग अपनी बचाने के लिए खिड़की और दरवाजे की तरफ भागे। लेकिन ड्राईवर की अतिरिक्त सीट ने रास्ता रोक दिया। कई यात्री उसी में फंसकर नीचे गिर गए औऱ बाहर नहीं निकल सके।
स्थानीय लोगो के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक दिखाई दे रही थी। हादसे की सूचना मिलते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व फायर ब्रिगेड को जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी बस जलकर राख हो गई थी।
इस हादसे में पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई।जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। अन्य यात्रियों को समय रहते बस से बाहर निकाल लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस का ड्राइवर शीशा तोड़कर सबसे पहले खुद बस से कूद गया और मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस ने इस घटना का मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों कीजांच शुरु कर दी गई है। शरुआती जांच में आग लगने के पीछे कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।