लखनऊ के कोर्ट में बुधवार दोपहर बदमाशों ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम न्याय के मंदिर में इस तरह की वारदात को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशां लगा दिया है।
sanjeev jeeva murder case in lucknow: लखनऊ के कोर्ट में बुधवार दोपहर बदमाशों ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा (Sanjeev Maheshwari Jeeva) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरेआम न्याय के मंदिर में इस तरह की वारदात को अंजाम देना सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशां है।
मामले को मोड़ने के लिए मृतक का परिचय अपराधी के तौर पर किया
इतनी बड़ी घटना के बाद विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस ने कहा कि अदालत में चारो तरफ से पुलिस से घिरा हुए गवाह को जज के सामने हत्या कर दी गई। कानून व्यवस्था (Law and order) की इससे लचार तस्वीर कहीं नहीं देखी। कांग्रेस ने कहा मामले को मोड़ने के लिए मृतक का परिचय अपराधी के तौर पर किया गया।
कोर्टरूम, सामने जज साहब, चारो ओर पुलिस से घिरा खड़ा गवाह और इन सबके बीच उसकी हत्या।
कानून-व्यवस्था की इससे लचर तस्वीर कहीं देखी है आपने।
पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
मामले को मोड़ने के लिए मृतक का परिचय अपराधी के तौर पर करा दिया गया।
अरे! अपराधी है तो क्या अपराध करके उसे सजा दोगे?
कानून के मंदिर में… pic.twitter.com/42wmFOKjKD
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 7, 2023
बता दें कि राजधानी लखनऊ के कोर्ट में बुधवार दोपहर बदमाशों ने गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग के दौरान एक बच्ची को भी गोली लगी है। हत्यारा वकील की ड्रेस में था।
उसकी पहचान विजय यादव पुत्र श्यामा यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। हमले में एक सिपाही लाल मोहम्मद भी घायल हुआ है। हमले में घायल डेढ़ साल की बच्ची को बलरामपुर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।
हमलावर वकील की ड्रेस में थे और कोर्ट परिसर के बाहर वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। गैंगस्टर संजीव पूर्वांचल के भाजपा विधायक ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या के मामले में आरोपी था।