HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. CISCE National Games में लखनऊ की आयरा बनी यूपी की कप्तान, अंडर 17 टीम का करेंगी नेतृत्व

CISCE National Games में लखनऊ की आयरा बनी यूपी की कप्तान, अंडर 17 टीम का करेंगी नेतृत्व

लखनऊ की आयरा को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जोन की टेनिस टीम का कप्तान बनाया गया है। लखनऊ के ला मार्ट्स गर्ल्स कालेज की कक्षा 9 की छात्रा आयरा ने इन्हीं गेम्स की आगरा में हुई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में व्यक्तिगत एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। टीम इवेंट में लखनऊ की टीम ने सिल्वर मेडल जीता है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

उत्तर प्रदेश:  लखनऊ की आयरा को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड जोन की टेनिस टीम का कप्तान बनाया गया है। लखनऊ के ला मार्ट्स गर्ल्स कालेज की कक्षा 9 की छात्रा आयरा ने इन्हीं गेम्स की आगरा में हुई राज्य स्तरीय चैंपियनशिप (State level championships) में व्यक्तिगत एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। टीम इवेंट में लखनऊ की टीम ने सिल्वर मेडल जीता है।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

आपको बता दें, आईसीएसई स्कूल्स की उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड की टीमों में लखनऊ की आयरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता। आयरा ने व्यक्तिगत स्पर्धा औऱ टीम इवेंट सहित पूरे टूर्नामेंट में एक सेट भी नहीं गंवाया और अपने शानदार स्ट्रोक्स से विरोधियों को लाजवाब कर दिया।

अंडर 17 टीम का करेंगी नेतृत्व 

आयरा ने 10 मैंचों में कुल मिलाकर सिर्फ विरोधियों को 20 प्वाइंड ही दिए हैं। आईसीएसई बोर्ड के नेशनल गेम्स में अब लान टेनिस का राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोलकाता में होगी, जहां आयरा अंडर 17 टीम का नेतृत्व करेंगी। इनकी टीम में प्रयागराज और देहरादून के भी खिलाड़ी हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगित में आईसीएसई बोर्ड के देश भर के स्कूलों के खिलाड़ी भाग लेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...