1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. प्रयागराज में नकली नोट छापने वाला मदरसा सील, जांच के दौरान मिली कई गड़बड़ियां, जल्द चलेगा PDA  का बुलडोजर

प्रयागराज में नकली नोट छापने वाला मदरसा सील, जांच के दौरान मिली कई गड़बड़ियां, जल्द चलेगा PDA  का बुलडोजर

नकली नोट छापने (Printed Fake Notes) वाले मदरसे को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की ओर से बुधवार को सील कर दिया गया है। पीडीए (PDA)  की ओर से दिए गए निर्देश का उचित जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 300 वर्ग मीटर में जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम (Jamia Habibiya Masjid-e-Azam) 140 अतरसुइया में मदरसा संचालित हो रहा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। नकली नोट छापने (Printed Fake Notes) वाले मदरसे को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) की ओर से बुधवार को सील कर दिया गया है। पीडीए (PDA)  की ओर से दिए गए निर्देश का उचित जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। 300 वर्ग मीटर में जामिया हबीबिया मस्जिदे आजम (Jamia Habibiya Masjid-e-Azam) 140 अतरसुइया में मदरसा संचालित हो रहा था। पीडीए (PDA) से मानचित्र पास कराए बिना ही 10 कमरा बनाया गया था। मदरसा की मान्यता भी नहीं है।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...