यूपी के प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। चारों ओर लंबा जाम लगा है। महाकुंभ (Maha Kumbh) के सभी रास्तों पर लोग फंसे हुए हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए।
प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यूपी के प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। चारों ओर लंबा जाम लगा है। महाकुंभ (Maha Kumbh) के सभी रास्तों पर लोग फंसे हुए हैं। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ मार्ग पर यातायात थमने न दें। पार्किंग स्थलों का यथोचित उपयोग करें। प्रयागराज में हर दिशा से आगमन हो रहा है। सड़कों पर वाहनों की कतार न लगने दें और ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बननी चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) पर विशेष सतर्कता-सावधानी की जरूरी है। बसंत पंचमी (Basant Panchami) की तरह व्यवस्था लागू करें। माघ पूर्णिमा (Magh Purnima) के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें, पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाएं। सीएम ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता प्रयागराज महाकुंभ (Cleanliness Prayagraj Maha Kumbh) की पहचान है। नदी हो या मेला परिसर लगातार साफ सफाई कराते रहें। महाकुंभ में विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम और अभिनंदन के योग्य हैं, प्रयागराजवासियों का संयम और सहयोग है। सीएम के निर्देश पर एडीएम (ADM) और एसडीएम (SDM) स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की महाकुंभ में तैनाती हुई। प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क समन्वय बनाए रखें। वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ हो।
‘किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज के किसी स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ इकट्ठा न हो। उन्होंने अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश दिए। 12 फरवरी को संत रविदास जयंती (Sant Ravidas Jayanti) पर वाराणसी सहित प्रदेश भर में विविध आयोजन होंगे, इसलिए व्यवस्था सुचारू बनी रहे। प्रयागराज से संबद्ध सभी मार्गों पर पुलिस पेट्रोलिंग जारी रखें। क्रेन, एम्बुलेंस की उपलब्धता रहे। रीवा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज, कानपुर-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, वाराणसी-प्रयागराज जैसे सभी मार्गों पर कहीं भी यातायात अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। प्रयागराज से वापसी के सभी मार्गों को लगातार खुला रखा जाना चाहिए।