1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सिद्धार्थनगर के ज्वेलरी की दुकान में हुए लूट के अभियुक्तों के साथ महराजगंज पुलिस का मुठभेड़,सामान के साथ गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर के ज्वेलरी की दुकान में हुए लूट के अभियुक्तों के साथ महराजगंज पुलिस का मुठभेड़,सामान के साथ गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर के ज्वेलरी की दुकान में हुए लूट के अभियुक्तों के साथ महराजगंज पुलिस का मुठभेड़,सामान के साथ गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो कोल्हुई महराजगंज::कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी के निकट बीती रात के करीब 12.30 बजे बदमाशों और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो अभियुक्त घायल हो गए।एक के पैर में गोली लगी है,जब कि एक अभियुक्त को कोल्हुई पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह

कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी गांव के निकट बीती गुरुवार की आधी रात पुलिस को सूचना मिली कि सिद्धार्थ नगर में विगत 10 जनवरी को ज्वेलरी की दुकान से हुए लूट कर अभियुक्त भारत नेपाल सीमा के सोनपिपरी गांव के निकट एक वाहन पर लदे लूट की तिजोरी के साथ पहुंच रहे हैं।सूचना मिलते ही आगामी 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर सीमा पर निगरानी कर रहे कोल्हुई पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी टीम ने घेरा डाल दी।जहां बदमाशों और पुलिस टीम से रात के करीब साढ़े बारह बजे जबरदस्त मुठभेड़ हो गई।

जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान तीनों अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर ली।जिस में दो बदमाश घायल बताए जा रहे हैं।जिस में एक बदमाश गोंडा जनपद थाना कोतवाली देहात ग्राम जमदरा निवासी उल्फत अली,दूसरा कोल्हुई के सलमान उर्फ कलाम तथा तीसरा राम रक्षा यादव ग्राम लच्छीपुर बरगदवा थाना चिलवताल जनपद गोरखपुर निवासी बताया जा रहा है। गोंडा के बदमाश उल्फत अली के पैर में गोली लगी है।दोनों घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

जब कि एक अभियुक्त कलीम उर्फ कलाम पुत्र रमजान को कोल्हुई पुलिस अपने कस्टडी में लेकर गहन पूछताछ में लगी हुई है।आशा है उस से अहम अपराधिक सुराग मिल सकती है।इन सभी अपराधियों की अपराध अनेक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अभियुक्तों से एक अदद तिजोरी आभूषण, एक अदद एल सी डी,तीन अदद मोबाइल एंड्राइड,एक अदद मोबाइल की पैड दो अदद कट्टा,315 बोर,दो अदद जिंदा कारतूस,315 बोर,दो अदद खोखा कारतूस,315 बोर एक अदद महिंद्रा स्कार्पियो सफेद,बरामद हुआ।

इस संबंध में पुलिस कप्तान सोमेंद्र मीणा ने बताया अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।घायलों को जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया गया है।

पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...