HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Maharajganj:सड़क बनी ही नहीं, 1.43 करोड़ से मरम्मत का लगा दिया लोकार्पण बोर्ड

Maharajganj:सड़क बनी ही नहीं, 1.43 करोड़ से मरम्मत का लगा दिया लोकार्पण बोर्ड

सड़क बनी ही नहीं,1.43 करोड़ से मरम्मत का लगा दिया लोकार्पण बोर्ड

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव घुघली क्षेत्र के विशुनपुर गबड़ुआ में 66.64 लाख रुपये से बनी सड़क के गायब होने का मामला अभी थमा नहीं है कि इसी बीच लोक निर्माण विभाग का एक और कारनामा सवालों के घेरे में आ गया है। केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के गांव धनेवा-धनेई से पनेवा-पनेई को जोड़ने वाली सड़क के मरम्मत का दावा कर पीडब्ल्यूडी विभाग ने 1.43 करोड़ रुपये के लोकार्पण कार्य का बोर्ड लगा दिया। यह देख अवाक हुए ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सवाल पूछना शुरू कर दिया कि कहां है वह सड़क जिसकी मरम्मत में एक करोड़ तैंतालिस उन्तालिस हजार खर्च हुआ है। वह सड़क दिखा दीजिए। सवाल उठता देख पीडब्ल्यूडी कर्मी मौके पर पहुंचे। बोर्ड को तोड़ उसमें लगाया गया शिलापट उठा ले गए।

पढ़ें :- महाकुंभ के लिए रवाना हुए नेपाल के पूर्व मंत्री चंद्रकेश गुप्ता,सोनौली बॉर्डर पर हुआ भव्य स्वागत

लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए शिलापट के लेख के मुताबिक एनएच 730 एस धनेवा-धनेई से 1.40 किमी लंबी पनेवा-पनेई पुलिस लाइन सम्पर्क की मरम्मत कराया गई है। इस पर 1 करोड़ 43 लाख 39 हजार खर्च किए गए हैं। मरम्मत कार्य कार्यदायी संस्था प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग है। इस सड़क का लोकार्पण बीते 25 अक्तूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु व सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया द्वारा दिखाया गया है। सड़क पर लोकार्पण का शिलापट लगाने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए। इसके बाद लोक निर्माण विभाग शिलापट को तोड़ उसे उठा ले गया।

दो साल पहले 27 लाख से हुई थी मरम्मत

धनेवा-धनेई-पनेवा-पनेई सम्पर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद दो वर्ष पहले 27 लाख से वृहद मरम्मत कार्य कराया गया था। अब 1.43 करोड़ के लोकार्पण का बोर्ड देख स्थानीय लोग सकते हैं। बरकत अली, सर्वेश तिवारी, इंदल गौड़ आदि लोगों का कहना है कि वर्ष 2022 में वृहद मरम्मत के नाम पर लेपन कार्य हुआ था। दो माह पहले सड़क पर कुछ स्थानों पर बने गड्ढे को भरा गया है। अभी भी इस सड़क में गड्ढों की भरमार है। 1.43 करोड़ का कार्य कहां हुआ है, यह लोक निर्माण विभाग ही बता पाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

यह कार्य उनके कार्यकाल के पहले का है। बोर्ड गलती से लगाया गया था। उसे हटा लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

पढ़ें :- Maharajganj :प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में निचलौल की बुजुर्ग महिला की भी हुई थी मौत, डीएनए जांच से हुई शिनाख्त

राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...