1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:पुतला जलाने को लेकर पुलिस और आंदोलनकारी के बीच मची खींचतान,पुलिस ने पुतला जलाने के प्रयास को किया फेल

MAHARAJGANJ:पुतला जलाने को लेकर पुलिस और आंदोलनकारी के बीच मची खींचतान,पुलिस ने पुतला जलाने के प्रयास को किया फेल

MAHARAJGANJ:पुतला जलाने को लेकर पुलिस और आंदोलनकारी के बीच मची खींचतान,पुलिस ने पुतला जलाने के प्रयास को किया फेल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज:: नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार एवं कार्यो में अनियमितता का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का आंदोलन बीते 17 दिनों से निरंतर चल रहा है अधिवक्ता ने शुक्रवार को तहसील परिसर में ही उपनिबंधक का पुतला फूकने के लिए जैसे ही तहसील परिसर पहुंचे । पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुतला जलाने से रोकने लगी। काफी देर तक पुलिस और अधिवक्ता के बीच खींचतान के बाद पुलिस ने पुतला जलाने के प्रयास को फेल कर दिया और पुतला छीनकर लेकर चलती बनी।

पढ़ें :- नगर पालिका नौतनवा में योग सप्ताह के अंतर्गत आयोजित हुआ एक दिवसीय योग अभ्यास शिविर

भ्रष्टाचार में लिप्त उपनिबंधक के खिलाफ जांच और स्थानांतरण की मांग को लेकर बीते 12 मई से चल रहे क्रमिक अनशन के बीच शुक्रवार को अधिवक्ता नागेंद्र प्रसाद शुक्ल ने उप निबंधक का पुतला लेकर तहसील पहुंचे।

इस बीच भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पुतला जलाने से रोकने लगी। पुलिस एवं अधिवक्ता के बीच काफी देर तक खींचतान के बीच पुलिस ने पुतला कब्जे में ले लिया और अधिवक्ता को पुतला फूंकने के कार्यक्रम को फेल कर दिया। नागेंद्र शुक्ला ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना मेरा अधिकार है।

प्रशासन और पुलिस लगातार हमारे आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि पुतला दहन रोकना आंदोलन को कुचलने की कोशिश है और यह सब कुछ राजनीतिक दबाव में किया जा रहा है।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- माता बनैलिया मंदिर परिसर में फैला गंदा पानी, श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...