1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra : वर्धा नदी में डूबी नाव, दर्दनाक हादसे में11 लोगों की मौत की आशंका

Maharashtra : वर्धा नदी में डूबी नाव, दर्दनाक हादसे में11 लोगों की मौत की आशंका

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब वर्धा नदी में एक नाव पलट गई। हादसे में 11 लोगों के डूबने की आशंका है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

मुंबई: महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब वर्धा नदी में एक नाव पलट गई। हादसे में 11 लोगों के डूबने की आशंका है। नाव पलटने की दर्दनाक घटना बेनोदा थाना क्षेत्र के वरुद तालुका के झुंज गांव के पास हुई। नाव के डूबने के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

खबरों के अनुसार,वर्धा जिले में पिछले आठ दिनों से भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदी के एक किनारे से दूसरी तरफ जाते समय नौका का हादसे का शिकार हो गई। आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण हुआ होगा। इस नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। नाव नदी के बीचोबीच डूब गई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने फौरन राहत कार्य शुरू किया और कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। अब तक तीन शव निकाले जा चुके हैं और आठ अन्य की तलाश की जारी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...