HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra CM: राज्यपाल से मुलाकात कर देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और पवार ने किया सरकार बनाने का दावा, कल पांच बजे होगा शपथ समारोह

Maharashtra CM: राज्यपाल से मुलाकात कर देवेंद्र फडणवीस, शिंदे और पवार ने किया सरकार बनाने का दावा, कल पांच बजे होगा शपथ समारोह

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के 10 दिन बाद महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के 10 दिन बाद महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किए हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है।

पढ़ें :- Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले इन विधायकों को शपथ ग्रहण के लिए आया कॉल, देखें पूरी लिस्ट

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, आज हमने राज्यपाल से भेंट की है और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर (कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा। हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी।

इस दौरान एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा, हम राज्य में सरकार चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। पार्टी से संबंधित गतिविधियों को (भाजपा प्रमुख) चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे संभालेंगे।

शिवसेना प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि हमारी सरकार, महायुति सरकार, हमारी टीम ने ढाई साल में जो काम किया है वह उल्लेखनीय है और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

 

पढ़ें :- Video-चाचा शरद पवार 84वें जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित की सरप्राइज मुलाकात,बताया क्या हुई बात?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...