1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महाराष्ट्र सरकार ने छह परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनों को खोया

महाराष्ट्र सरकार ने छह परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलान, जिन्होंने पहलगाम हमले में अपनों को खोया

Pahalgam Attack Compensation: महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले छह परिवारों और घायल हुए लोगों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जिसमें मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और हमले में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Pahalgam Attack Compensation: महाराष्ट्र सरकार ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले छह परिवारों और घायल हुए लोगों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जिसमें मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और हमले में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने का खर्च भी राज्य सरकार उठाएगी।

पढ़ें :- देवरिया में संस्कृति पर्व 26 : आज से भोजपुरी के दिग्गजों का जमावड़ा, देश के कोने-कोने से जुट रहे साहित्यकार, रंगकर्मी और विविध क्षेत्रों के कलाकार

पहलगाम आंतकी हमले को लेकर महाराष्ट्र ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को मीडिया से कहा कि यह एक बेहद निंदनीय हमला था, और मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मास्टरमाइंड का पता लगाएंगे और ऐसे इरादों को कुचल देंगे, जैसा उन्होंने पहले किया है। महाराष्ट्र के छह लोगों की जान चली गई, और हम उनके प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये देंगे।” उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर में फंसे महाराष्ट्र के पर्यटकों को वापस लाने के लिए एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की जाएगी, जिसका खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर सीएम ऑफिस ने हमले में मारे गए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों के लिए 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही है। बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 17 लोग घायल बताए जा रहे हैं। मारे गए ज़्यादातर लोग दूसरे राज्यों से आए पर्यटक थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...