1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Maharashtra MLC Election : विधान परिषद की 5 खाली सीटों पर चुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग और काउंटिंग?

Maharashtra MLC Election : विधान परिषद की 5 खाली सीटों पर चुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग और काउंटिंग?

केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि महाराष्ट्र की 5 सीटों के लिए मतदान 27 मार्च को होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने विधान परिषद की 5 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने बताया कि महाराष्ट्र की 5 सीटों के लिए मतदान 27 मार्च को होगा।

पढ़ें :- PM मोदी, प्रियंका गांधी, सुप्रिया सुले-धर्मेंद्र यादव... संसद सत्र के बाद पक्ष-विपक्ष में 'चाय पर चर्चा'

ये सीटें हुई खाली

विधान परिषद से पांच विधायक विधानसभा चुनाव जीत गए हैं। इसलिए उनकी सीटें खाली हो गई हैं। आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है। इन विधायकों में आमश्या पडवी, प्रवीण दटके, राजेश विटेकर, रमेश कराड और गोपीचंद पडलकर का नाम शामिल है।

27 मार्च को वोटिंग और काउंटिंग

आयोग 10 मार्च को विधान परिषद चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद 17 मार्च तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। अगले दिन आवेदनों की जांच की जाएगी। इसके बाद 20 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। वोटिंग और काउंटिंग 27 मार्च को होगी। वोटिंग का समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक है। वोटों की गिनती शाम 5 बजे शुरू होगी।

पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट

विधानसभा का चुनाव जीते विधायक

इस बीच, आमश्या पडवी का कार्यकाल 7 जुलाई 2028 को समाप्त हो रहा था। वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना से विधायक हैं। शिवसेना में विभाजन से पहले उन्होंने विधान परिषद चुनाव जीता था। प्रवीण दटके का कार्यकाल 15 मई 2026 तक था। यह सीट रिक्त हो गई है क्योंकि वे भी विधान सभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं। एनसीपी विधायक राजेश विटेकर का कार्यकाल 27 जुलाई 2030 तक था। उनके विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यह सीट रिक्त हो गई।

रमेश कराड ने लातूर ग्रामीण से जीता चुनाव

रमेश कराड ने भाजपा के टिकट पर लातूर ग्रामीण से जीत हासिल की है। इससे पहले वह विधान परिषद के सदस्य थे। उनका कार्यकाल अगले साल मई में समाप्त होना था। विधान परिषद में एक अन्य भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर का कार्यकाल भी अगले साल समाप्त हो रहा है। यह सीट रिक्त हो गई है क्योंकि उन्होंने विधानसभा चुनाव भी जीत लिया है।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...