HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Big Accident in Punjab : निजी बस सरहिंद नहर में गिरी, पांच की मौत, 40 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए

Big Accident in Punjab : निजी बस सरहिंद नहर में गिरी, पांच की मौत, 40 लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए

पंजाब (Punjab) के मुक्तसर में कोटकपुरा रोड (Kotkapura Road) पर गांव झबेलवाली के पास एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं करीब 10 से अधिक लोग घायल हैं। 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के समय बस में 60-65 यात्री सवार थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुक्तसर। पंजाब (Punjab) के मुक्तसर में कोटकपुरा रोड (Kotkapura Road) पर गांव झबेलवाली के पास एक निजी कंपनी की बस सरहिंद नहर में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौत होने की खबर है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं करीब 10 से अधिक लोग घायल हैं। 40 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के समय बस में 60-65 यात्री सवार थे।

पढ़ें :- Male Sterilization Fortnight : पूरी तरह सुरक्षित व आसान है पुरुष नसबंदी , परिवार पूरा होने पर जरूर अपनाएं

घटना दोपहर करीब एक बजे की है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल (SSP Harmanbir Singh Gill)  और विभिन्न थानों की पुलिस मौजूद है। बस मुक्तसर से कोटकपुरा रोड (Kotkapura Road) की तरफ जा रही थी। घटनास्थल पर हलका विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ (Halka MLA Jagdeep Singh Kaka Brar) भी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस काफी रफ्तार में थी। बस नहर के किनारे लगे लोहे की ग्रिलों को तोड़ते नहर में जा गिरी है।
सीएम मान ने किया ट्वीट

मुक्तसर हादसे में पंजाब के  सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मुक्तसर-कोटकपूरा रोड (Muktsar-Kotkapura Road) पर नहर में एक प्राइवेट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर। प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव कार्य की पल- पल की जानकारी ले रहा हूं। भगवान आप सभी को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।  हम बाकी विवरण जल्द ही साझा करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...