1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Major accident: कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, दो लोगो की मौत, पांच गंभीर घायल

Major accident: कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, दो लोगो की मौत, पांच गंभीर घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक प्राइवेट स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर बड़ा हादसा (Major accident) हो गया। यहां एक प्राइवेट स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगो की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर घायल है।

पढ़ें :- AAP का यूपी में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, लखनऊ में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए एक प्राइवेट स्लीपर पस जा रही थी। कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के 174 किलोमीटर पर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीडा और पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में मरने वाले दो लोगो में से एक की पहचान कर ली गई है, जो पश्चिम बंगाल के लेनीगढ़ चांदपुर का बताया जा रहा है। वहीं दूसरे शख्स की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि स्लीपर बस अनियंत्रित होकर एक ट्रक से टकरा गई थी। इसके बाद यह हादसा हो गया।

पुलिस ने बताया कि कन्नौज में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे (Lucknow Agra Expressway) पर भीषण हादसा (Major accident) हो गया। जहां एक बस ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे दो लोगो की मौत हो गई। व अन्य पांच लोग घायल हो गए। बस अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही थी। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- CSS अधिकारियों के समर्थन में उतरे सांसद-विधायक, पिटारे में बंद है 'कैडर रिपोर्ट, 8 साल का नियम, मगर 10 वर्ष में नहीं मिली SO पद पर पदोन्नति

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...