HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Makar Sankranti 2024 : अमृत योग में गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे श्रद्धालु, ऐसे दें सूर्य को अर्घ्य

Makar Sankranti 2024 : अमृत योग में गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाएंगे श्रद्धालु, ऐसे दें सूर्य को अर्घ्य

मकर संक्रांति 2024 (Makar Sankranti 2024) पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। श्रद्धालु इस दिन पवित्र राप्ती नदी सहित आसपास की अन्य पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही भगवान भाष्कर की पूजा कर दान-पुण्य करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। मकर संक्रांति 2024 (Makar Sankranti 2024) पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। श्रद्धालु इस दिन पवित्र राप्ती नदी सहित आसपास की अन्य पवित्र नदियों और सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही भगवान भाष्कर की पूजा कर दान-पुण्य करेंगे। इस दिन नेपाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ मंदिर (Guru Gorakhnath Temple) में बाबा गोरक्षनाथ (Baba Gorakshanath) को खिचड़ी चढ़ाएंगे।

पढ़ें :- Video-पति को 15 टुकड़ों में काटकर मौत के घाट उतारने वाली पत्नी और उसके प्रेमी को वकीलों ने पीटा, पुलिस ने बामुश्किल बचाया

हृषीकेश पंचांग के अनुसार, इस दिन पौष शुक्ल पंचमी (Paush Shukla Panchami) है। शतभिषा नक्षत्र (Shatabhisha Nakshatra) और चंद्रमा की स्थिति कुंभ राशि पर है। इसी दिन सूर्य धनु राशि का परित्याग कर सुबह नौ बजकर 13 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन अमृत नामक औदायिक योग बन रहा है। अमृत योग में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) होने से इस दिन किया गया दान, स्नान और समस्त धार्मिक कार्यों के लिए अत्यंत पुण्य फलदायक रहेगा। इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होगा है। हेमंत ऋतु की समाप्ति और शिशिर ऋतु का आगमन होगा। खरमास समाप्त हो जाएगा और मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

मकर संक्रांति का महत्व

पंडित शरद चंद्र मिश्रा के अनुसार, हिंदू धर्म में सूर्य देव को प्रत्यक्ष देव कहा गया है जो प्रतिदिन साक्षात दर्शन देकर सारे जगत में ऊर्जा का संचार करते हैं। ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों का स्वामी माना जाता है। सूर्य अपनी नियमित गति से राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य के इसी राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है। जिनमें से मकर संक्रांति (Makar Sankranti) सबसे महत्वपूर्ण है।

‘ॐ घृणि सूर्याय नम: श्री सूर्य नारायणाय अर्घ्यं समर्पयामि’ मंत्र का जाप कर अर्घ्य दें

पढ़ें :- UP IPS Transfer : योगी सरकार ने 16 आईपीएस अफसरों का क‍िया तबादला, जानें किसको कहां मिली तैनाती?

ज्योतिर्विद पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पुण्यकाल में पवित्र नदियों में स्नान कर तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर उसमें रोली, अक्षत, लाल पुष्प, तिल और गुड़ मिलाकर पूर्वा दिशा की ओर मुख करके खड़े हो जाएं, दोनों हाथों को ऊपर उठाकर सूर्यदेव को श्रद्धापूर्वक गायत्री मंत्र या ‘ॐ घृणि सूर्याय नम: श्री सूर्य नारायणाय अर्घ्यं समर्पयामि’ मंत्र का जाप कर अर्घ्य दें।

सामाजिक समरसता का केंद्र गोरखनाथ मंदिर

गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) सामाजिक समरसता का ऐसा केंद्र है जहां जाति, पंथ, मजहब की बेड़ियां टूटती नजर आती हैं। इसके परिसर में क्या हिंदू, क्या मुसलमान, सबकी दुकानें हैं?

खिचड़ी मेले की तैयारियां पूरी

मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) में लगने वाले परंपरागत खिचड़ी मेले की तैयारी पूरी हो गई है। गुरु गोरक्षनाथ (Guru Gorakshanath) के चरणों में खिचड़ी चढ़ाने के लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से हमेशा की तरह पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए बाकायदा गेट से लेकर गुरु गोरक्षनाथ (Guru Gorakshanath) के विग्रह तक बैरिकेडिंग की गई है।

पढ़ें :- Akshaya Tritiya 2025 :अक्षय तृतीया नई शुरुआत के लिए बहुत भाग्यशाली दिन माना जाता है, जानें सोना खरीदने का शुभ समय

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...