HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Lucknowi Chicken Biryani: घर में ही बनाएं होटल और रेस्टोरेंट जैसे चिकन बिरयानी

Lucknowi Chicken Biryani: घर में ही बनाएं होटल और रेस्टोरेंट जैसे चिकन बिरयानी

लखनवी बिरयानी की बात करें, तो इसकी विशेषता है कि यह सभी मसालों का स्वाद लिए होती है, लेकिन इसमें कोई भी मसाला नज़र नहीं आता है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

बिरयानी का तो न सिर्फ लखनवी बल्कि हर कोई दीवाना होता है। अगर घर में होटल और रेस्टोरेंट जैसा जायका मिल जाए तो फिर क्या कहने हैं। आज हम आपको लखनवी चिकन बिरयानी (Lucknowi Chicken Biryani) की जायकेदार रेसिपी बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Stuffed Ridge gourd Recipe: लंच या डिनर में इस तरह से बनाएं भरवां तोरई, बच्चे और बड़े सभी को आएगी खूब पसंद

बाकी जगहों की बिरयानी की बात करें, तो हर जगह मसालेदार बिरयानी मिलती है, जिसमें खूब सारे खड़े मसाले और प्याज़ होते हैं। वहीं अगर लखनवी चिकन बिरयानी (Lucknowi Chicken Biryani) की बात करें, तो इसकी विशेषता है कि यह सभी मसालों का स्वाद लिए होती है, लेकिन इसमें कोई भी मसाला दिखाई नहीं देता है।

सामग्री

बासमती चावल – 2½ कटोरी
चिकन – ½ किलो
प्याज़ – 3 लच्छे में कटे हुए
पिसे हुए लहसुन का पानी – ¼ कप
इलायची – 7-8
लौंग – 6-8
दालचीनी – 1 टुकड़ा
जायफल – ½ टुकड़ा
केवड़ा जल – ½ टीस्पून
गुलाब जल – 2 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर – 2 टीस्पून
दही – 1 कटोरी
केसर के रेशे – 7-8
हरी मिर्च – 1
रिफाइंड ऑयल 5 टेबल स्पून
नमक स्वादानुसार

लखनवी चिकन बिरयानी बनाने की विधि

पढ़ें :- Secret recipe for making noodles masala: घर में इस तरह से बनाएं Tasty और yummy नूडल्स का मसाला

कढाई या पैन में तेल गर्म करें और उसमे प्याज़ डालकर भूनें। प्याज़ को ब्राउन होने तक भूनें। जब प्याज ब्राउन हो जाए  तब इसमें अच्छी तरह साफ किया हुआ चिकन डालें. अब इसमें 4 इलायची, 4 लौंग, दालचीनी और जायफल का टुकड़ा डालकर ढक दें।

गैस को धीमी आंच पर रखे और बीच-बीच में इसे चलाते रहें। जब चिकन सॉफ्ट होने लगे, तब इसमें लाल मिर्च पाउडर, नमक और दही डालकर चिकन को कुछ देर उसमें पकने दें।  10 मिनट बाद चिकन को किसी प्लेट में निकाल लें और दही वाली ग्रेवी को किसी साफ कपड़े या चाय छन्नी से छान लें। लखनवी चिकन बिरयानी (Lucknowi Chicken Biryani) की खासियत होती है कि इसमें आपको प्याज़ और लहसुन का स्वाद मिलेगा, लेकिन ये सब नज़र नहीं आएंगे।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...