HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Mocktail at home: चिलचिलाती गर्मी में कलेजे को ठंडक पहुंचाने के लिए घर में ऐसे बनाएं मैंगो फिज और ब्लू लेमन मॉकटेल

Make Mocktail at home: चिलचिलाती गर्मी में कलेजे को ठंडक पहुंचाने के लिए घर में ऐसे बनाएं मैंगो फिज और ब्लू लेमन मॉकटेल

गर्मियों में प्यास अधिक लगती है ऐसे सिर्फ पानी से प्याज नहीं बुझती कुछ ऐसी चीज पीने की जरुरत होती है जिसेे पीते ही कलेजा अंदर तक तर हो जाए। मॉकटेल सबसे बेहतरीन ड्रि्ंक है। होटलों और रेस्टोरेंट में मॉकटेल बहुत महंगी मिलती है। इसे आप बहुत आसानी से घर में ही बना सकती है इस्का स्वाद एकदम रेस्टोरेंट जैसा होगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Mocktail at home: गर्मियों में प्यास अधिक लगती है ऐसे सिर्फ पानी से प्याज नहीं बुझती कुछ ऐसी चीज पीने की जरुरत होती है जिसेे पीते ही कलेजा अंदर तक तर हो जाए। मॉकटेल सबसे बेहतरीन ड्रि्ंक है। होटलों और रेस्टोरेंट में मॉकटेल बहुत महंगी मिलती है। इसे आप बहुत आसानी से घर में ही बना सकती है इस्का स्वाद एकदम रेस्टोरेंट जैसा होगा।

पढ़ें :- बजरंग पूनिया का कड़ा जवाब, बोले- देश के प्रति बृज भूषण की मानसिकता हुई उजागर, मेडल विनेश का नहीं 140 करोड़ भारतीयों का था

मैंगो फिज मॉकटेल बनाने के लिए जरुरी सामग्री

1 कप आम का रस
1 कप सोडा वॉटर
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच चीनी
बर्फ के टुकड़े
ब्लू लेमन मॉकटेल बनाने का तरीका

एक बड़े गिलास में आम का रस, नींबू का रस और चीनी मिलाएं। इसमें बर्फ के टुकड़े डालें। अब इसमें सोडा वॉटर डालकर अच्छे से मिलाएं। ठंडा-ठंडा सर्व करें और आनंद लें।

ब्लू लेमन मॉकटेल बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पढ़ें :- US Terrorist Attack Conspiracy: न्यूयॉर्क को ISIS के साथ मिलकर दहलाना चाहता था पाकिस्तानी; कनाडा में गिरफ्तार

1/2 कप नींबू का रस
1/4 कप ब्लू कुराकाओ सिरप
सोडा वॉटर
बर्फ के टुकड़े

ये है बनाने का तरीका

एक बड़े गिलास में नींबू का रस और ब्लू कुराकाओ सिरप मिलाएं। इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से सोडा वॉटर डालें। इसे अच्छे से मिलाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...