1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Mocktail at home: चिलचिलाती गर्मी में कलेजे को ठंडक पहुंचाने के लिए घर में ऐसे बनाएं मैंगो फिज और ब्लू लेमन मॉकटेल

Make Mocktail at home: चिलचिलाती गर्मी में कलेजे को ठंडक पहुंचाने के लिए घर में ऐसे बनाएं मैंगो फिज और ब्लू लेमन मॉकटेल

गर्मियों में प्यास अधिक लगती है ऐसे सिर्फ पानी से प्याज नहीं बुझती कुछ ऐसी चीज पीने की जरुरत होती है जिसेे पीते ही कलेजा अंदर तक तर हो जाए। मॉकटेल सबसे बेहतरीन ड्रि्ंक है। होटलों और रेस्टोरेंट में मॉकटेल बहुत महंगी मिलती है। इसे आप बहुत आसानी से घर में ही बना सकती है इस्का स्वाद एकदम रेस्टोरेंट जैसा होगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Mocktail at home: गर्मियों में प्यास अधिक लगती है ऐसे सिर्फ पानी से प्याज नहीं बुझती कुछ ऐसी चीज पीने की जरुरत होती है जिसेे पीते ही कलेजा अंदर तक तर हो जाए। मॉकटेल सबसे बेहतरीन ड्रि्ंक है। होटलों और रेस्टोरेंट में मॉकटेल बहुत महंगी मिलती है। इसे आप बहुत आसानी से घर में ही बना सकती है इस्का स्वाद एकदम रेस्टोरेंट जैसा होगा।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

मैंगो फिज मॉकटेल बनाने के लिए जरुरी सामग्री

1 कप आम का रस
1 कप सोडा वॉटर
1 बड़ा चम्मच नींबू का रस
1 बड़ा चम्मच चीनी
बर्फ के टुकड़े
ब्लू लेमन मॉकटेल बनाने का तरीका

एक बड़े गिलास में आम का रस, नींबू का रस और चीनी मिलाएं। इसमें बर्फ के टुकड़े डालें। अब इसमें सोडा वॉटर डालकर अच्छे से मिलाएं। ठंडा-ठंडा सर्व करें और आनंद लें।

ब्लू लेमन मॉकटेल बनाने के लिए जरुरी सामग्री

पढ़ें :- BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन को पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया 'वह कर्मठ कार्यकर्ता और मेहनती नेता...'

1/2 कप नींबू का रस
1/4 कप ब्लू कुराकाओ सिरप
सोडा वॉटर
बर्फ के टुकड़े

ये है बनाने का तरीका

एक बड़े गिलास में नींबू का रस और ब्लू कुराकाओ सिरप मिलाएं। इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से सोडा वॉटर डालें। इसे अच्छे से मिलाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...