HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Make Night Cream at Home: घर में बनाएं सौ प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री नाइट क्रीम

Make Night Cream at Home: घर में बनाएं सौ प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री नाइट क्रीम

बादाम के तेल में विटामिन ई अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह ड्राई स्किन के लिए यह नाइट क्रीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। बादाम की नाइट क्रीम बनाने के लिए एक चम्मच बादाम का तेल, दो चम्मच कोको बटर, एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल की जरुरत होगी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Night Cream at Home:  मार्केट में कई तरह की नाइट क्रीम उपलब्ध हैं। बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए रात में नाइट क्रीम लगाना बेहद जरुरी है। अगर आप नाइट क्रीम की इस्तेमाल नहीं करती हैं तो आप अपनी स्किन की ठीक ढंग से देखभाल नहीं कर रहे है।अगर आप कन्फ्यूज हो रही है कौन सी नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें। आज हम आपको घर में ही नाइट क्रीम (Night Cream) बनाने का तरीका बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Summer Skin Care: गर्मियों में ग्लोईंग और बेदाग चेहरे के लिए लगाएं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताएं ये फेसपैक
Make Night Cream at Home

Image Source Google

बादाम के तेल में विटामिन ई अच्छी मात्रा में पाया जाता है। यह ड्राई स्किन के लिए यह नाइट क्रीम स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है।
बादाम की नाइट क्रीम बनाने के लिए एक चम्मच बादाम का तेल, दो चम्मच कोको बटर, एक चम्मच शहद और दो चम्मच गुलाब जल की जरुरत होगी।

Make Night Cream at Home

Image Source Google

इसे बनाने के लिए एक बाउल में बादाम का तेल और कोको बटर डालकर गर्म करें ताकि बटर पिघल जाए। अब इस मिश्रण आंच से उतारकर गुलाब जल और शहद मिला लें। फिर मिश्रण को अच्छे से मिलाएं और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आप इस पेस्ट को एक एयर टाइट डिब्बे में बंद कर फ्रिज में रख सकते है।
ग्लिसरीन की नाइट क्रीम (Night Cream) बनाने के लिए जरुरी सामान एक चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच नारियल तेल,एक चम्मच बादाम तेल

पढ़ें :- What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें
Make Night Cream at Home

Image Source Google

ग्लिसरीन की नाइट क्रीम (Night Cream) बनाने के लिए एक बाउल में बादाम तेल और नारियल तेल को मिलाकर गर्म करें और अच्छे से मिलाएं। फिर इसे आंच से उतारकर इसमें गुलाबजल और ग्लिसरीन मिला दें। अब इसे किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करें और इस क्रीम को रोज रात को लगाएं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...