1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Diwali Special: दीपावली पर घर में बनाएं टेस्टी और हेल्दी अंजीर और काजू की मिठाई

Diwali Special: दीपावली पर घर में बनाएं टेस्टी और हेल्दी अंजीर और काजू की मिठाई

वहीं कुछ लोग सोच रहे होंगे कि दीपावली के मौके पर इस बार क्या खास और अच्छा बनाया जाएं। जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी। तो चलिए फिर आज हम आपको बताने जा रहे हैं अंजीर और काजू की टेस्टी मिठाई। तो चलिए फिर बताते है इसे घर पर बनाने की रेसिपी।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Diwali Special: अब दीपावली में बस कुछ दिन ही बचें है। कई घरों में साफ सफाई रंगाई पुताई आदि तो कब तक शुरु हो चुकी होगी। दीपावली में किसको क्या पहनना है ये भी तय हो चुका होगा। कई लोगो ने तो शॉपिंग भी पूरी कर ली होगी।

पढ़ें :- Diwali Special: दीपावली के दिन कुछ मीठा हो जाएं, शेफ संजीव कपूर से जानें झटपट गाजर का हलवा बनाने का तरीका

ताकि त्यौहारों में बीच उनका समय बाजारों में बीतने की बजाय परिवार के साथ बीते। वहीं कुछ लोग सोच रहे होंगे कि दीपावली के मौके पर इस बार क्या खास और अच्छा बनाया जाएं। जो हेल्दी भी हो और टेस्टी भी। तो चलिए फिर आज हम आपको बताने जा रहे हैं अंजीर और काजू की टेस्टी मिठाई। तो चलिए फिर बताते है इसे घर पर बनाने की रेसिपी।

अंजीर और काजू की टेस्टी मिठाई बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

1 कटोरी काजू पाउडर

1 कटोरी बादाम पाउडर

पढ़ें :- Diwali Totka: आज रात कर लें एक रुपए के सिक्के का ये टोटका, रातों रात चमक जाएंगे आपकी किस्मत के सितारे

1 कटोरी अंजीर पेस्ट

1/2 कप खसखस

2 टेबलस्पून काजू के टुकड़े

जरुरत के अनुसार फूड कलर

2 टेबलस्पून मिल्क पाउडर

पढ़ें :- Diwali Special Jimikand vegetable recipe: दीपावली के दिन इस तरह से पकाएं जिमिकंद की सब्जी

आवश्यकतानुसार देसी घी

3/4 कप चीनी

अंजीर और काजू की टेस्टी मिठाई बनाने का ये है आसान सा तरीका

सबसे पहले लगभग 2 घंटे तक अंजीर को पानी में भिगोकर रख दें। फिर मिक्सर जार में पेस्ट तैयार कर लें। एक बर्तन में आधा कप पानी के साथ चीनी की 1/2 तार की चाशनी बना लें और इसमें काजू-बादाम का पाउडर डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस मिक्चर में एक चम्मच देसी घी डालकर अच्छे से मिलाएं और इसे दो हिस्सों में बांट लें।

एक भाग में मीठा पीला रंग और काजू के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से मिलाएं, फिर दूसरे भाग में मीठा हरा रंग मिलाएं और अलग रख दें। इसके बाद कढ़ाई में चाय के दो चम्मच भरकर देसी घी डालें और मध्यम आंच पर इसमें अंजीर के पेस्ट को अच्छी तरह भून लें।

इसमें 1 चम्मच चीनी डालकर कुछ सेकंड बाद दूध पाउडर, काजू-बादाम का दो चम्मच पाउडर व मीठा लाल रंग मिलाकर अच्छे से पकाएं। फिर एक बटर पेपर पर घी लगाकर पीले मिश्रण को लेकर बेलकर एक साइड रख लें। इसी तरह लाल मिक्चर को भी बेल लें। एक के ऊपर एक रखकर रोल बनाएं और उस पर खसखस लपेटकर 2-3 घंटे ऐसे ही छोड़ दें। जब रोल अच्छी तरह से जम जाए इसे टुकड़ों में काटकर इसके मिठास का आनंद उठा सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...