1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Makeup Tips: कहीं आप भी तो मेकअप में नहीं कर रही ये गलतियां

Makeup Tips: कहीं आप भी तो मेकअप में नहीं कर रही ये गलतियां

मेकअप हर महिला को खूबसूरत बना सकता है। मेकअप से चेहरे के दाग धब्बे और कई अन्य चीजों को छिपा कर चेहरे को सुंदर दिखाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मेकअप ( Makeup)हर महिला को खूबसूरत बना सकता है। मेकअप से चेहरे के दाग धब्बे और कई अन्य चीजों को छिपा कर चेहरे को सुंदर दिखाता है। कई बार मेकअप करते समय महिलाएं ये गलतियां करती है। जिससे उनका मेकफस अच्छे से सेट नहीं होता या मेकअप के बाद अलग ही दिखता है। आज हम आपको मेकअप में उपयोग होने वाली कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

सबसे पहले मेकअप ( Makeup) पर्याप्त रोशनी में करें। क्योंकि कम रोशनी में किया गया मेकअप ठीक से सेट नहीं हो पाता है।दूसरी सबसे खास बात  मेकअप प्रोडक्ट ख़रीदेते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरुर चेक कर लें।

सोने से पहले मेकअप हटाना है जरुरी-

फाउंडेशन कैसे लगाना है, और कौन सा लिपस्टिक का शेड कैसा लगेगा ये सब ट्राई करने में तो महिलाएं बहुत ध्यान रखती है।लेकिन जहां बात आती है मेकअप हटाने की तब जैसे तैसे फेस साफ करके सो जाती है। अक्सर मेकअप चेहरे पर लगा रह जाता है। जो चेहरे के लिए नुकसान दायक हो सकता है। ऐसा करने से स्किन डैमेज होने का ख़तरा रहता है और ड्राईनेस भी बढ़ जाती है।

कंसीलर लगाते समय रखे इन बातों का ध्यान

पढ़ें :- Makeup Tips: फेस पर अलग ही नजर आता है मेकअप, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

कंसीलर लगाते समय भी कई बातों का ध्यान रखने की जरुरत होती है। वरना आपका मेकअप अलग ही नजर आता है। कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे के काले धब्बे और डार्क सर्कल छिपाने के लिए किया जाता है। डार्क सर्कल पर एक से ज्यादा बार कंसीलर न लगाएं। आप चाहें तो लेयरिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें पहले थोड़ा कंसीलर लगाएं और उसे ब्लेंड करके सूखने दें फिर दोबारा कंसीलर लगा सकती है।

बार बार फेस धोना

कहीं आप भी बार-बार फेशवॉश से बार बार फेस धोने की गलती तो नहीं करती है। बार बार फेस धोने से चेहरा ड्राई हो जाता है। इस पर मेकअप सेट नहीं हो पाता है।

 ड्राई फेस पर न करें मेकअप

ड्राई फेस पर मेकअप करने से चेहरा बहुत रुखा दिखता है। चेहरे पर मेकअप अच्छा नहीं लगता।चेहरे पर मेकअप करने से पहले अच्छे से मॉइस्चराइजर लगा लें।

पढ़ें :- आंखों का काजल फैल कर रहा है पार्टी मूड खराब, तो इन टिप्स को फॉलो करें नहीं फैलेगा काजल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...