HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence: TMC सांसद ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कही ये बातें

Manipur Violence: TMC सांसद ने केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कही ये बातें

णिपुर में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सबको झंकझोर दिया है। इस घटना को लेकर देशभर में लोग काफी आक्रोशित हैं। विपक्षी दल भी लगातार इस घटना को लेकर वहां की सरकार और केंद्र सरकार पर हमले बोल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बीच बायानबाजी शुरू हो गयी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुई हैवानियत की घटना ने सबको झंकझोर दिया है। इस घटना को लेकर देशभर में लोग काफी आक्रोशित हैं। विपक्षी दल भी लगातार इस घटना को लेकर वहां की सरकार और केंद्र सरकार पर हमले बोल रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के बीच बायानबाजी शुरू हो गयी है।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह

दरअसल, कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा का जिक्र कर एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा कि स्मृति ईरानी का रिपोर्ट कार्ड है, जिसमें कि वो फेल साबित हुईं। इसमें पार्टी ने आगे लिखा कि मणिपुर हिंसा पर ईरानी चुप रहीं। इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया है।

पढ़ें :- उनका काम संविधान और अंबेडकर जी के किए गए काम को खत्म करना है...राहुल गांधी ने गृहमंत्री के बयान पर साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ऐसी नीचता बहुत कम ही लोग कर पाते हैं-महिलाओं का स्कोर कार्ड रखना। जानबूझकर की गई अज्ञानता के उदाहरण बहुत कम हैं जो लगातार दिखते हैं। दोनों मोर्चों पर यानी नीचता और जानबूझकर की गई अज्ञानता में कांग्रेस ने अच्छा स्कोर किया है। वंशवाद अनुमति दे तो संसद में चर्चा करें।

पढ़ें :- मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह से इस्तीफा मांगा , कहा- गृहमंत्री ने आंबेडकर का किया अपमान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के रिप्लाई पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि, क्षमा करें डब्ल्यूसीडी मंत्री। यह नीचता नहीं है। यह नीचता है कि भाजपा अन्य राज्यों में फर्जी खबरों के जरिए मणिपुर मुद्दे को भटका रही है। जब पीएम, एचएम और डब्ल्यूसीडी हमारी बहनों के मरने पर चुप्पी साध लेते हैं। नीचता तब है जब आपकी कुर्सी हमारे पहलवानों की रक्षा नहीं कर सकती। शब्दकोश खरीदें। यदि मौनगुरु अनुमति दे

 

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...