HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manish Sisodia letter: मुझे डराया, धमकाया और लालच दिया…जानिए मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में किन-किन बातों का किया जिक्र

Manish Sisodia letter: मुझे डराया, धमकाया और लालच दिया…जानिए मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में किन-किन बातों का किया जिक्र

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  (Deputy CM Manish Sisodia) ने मंगलवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस्तीफे देते हुए तीन पन्नों की चिठ्ठी लिखी है। इसके जरिए उन्होंने भाजपा सरकार (BJP government) पर जोरदार हमला बोला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia letter: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया  (Deputy CM Manish Sisodia) ने मंगलवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस्तीफे देते हुए तीन पन्नों की चिठ्ठी लिखी है। इसके जरिए उन्होंने भाजपा सरकार (BJP government) पर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को लिखे हुए पत्र में कहा कि, मैं इसे अपना बहुत बड़ा सौभाग्य समझता हूं कि मुझे आपके (अरविंद केजरीवाल) नेतृत्व में लगातार आठ वर्षों तक दिल्ली सरकार में मंत्री के रूप में कार्य करने का अवसर मिला।

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल

मुझे खुशी है कि पिछले आठ साल में दिल्लीवासियों की जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि लाने का जो काम आपके नेतृत्व में हुआ है, एक मंत्री के नाते मुझे भी उसमें थोड़ी बहुत भूमिका निभाने का अवसर मिला है। विशेषकर शिक्षा मंत्री के रूप में मिली जिम्मेदारी, शायद पिछले जन्मों का कुछ पुण्य रहा होगा जिनके फलस्वरूप मुझे इस जन्म में मां सरस्वती की सेवा का ऐसा महान अवसर मिला।

मेरे ऊपर कई एफआईआर और करने की तैयारी
अपने पत्र में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  ने लिखा है कि, मेरे ऊपर कई एफआईआर दर्ज की गयी है। अभी और कई एफआईआर करने की तैयारी चल रही है। साथ ही कहा कि, उन्होंने बहुत कोशिश की कि मैं आपका साथ छोड़ दूं। मुझे डराया धमकाया, लालच दिया। जब मैं उनके सामने नहीं झुका तो आज उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है। मैं इनकी जेलों से भी नहीं डरता हूं।

हमारे हौसले कमजोर नहीं हुए
इसके साथ ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने पत्र में लिखा है कि, मैं जानता हूं कि साजिशकर्ता मुझे और आपको परेशान करने के लिए मुझे जेल में डाल रहे हैं लेकिन मैं समझता हूं कि उनकी इन साजिशों से सच्चाई की राजनीति की हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। वह हमें और हमारे साथियों को जेल में बंद कर सकते हैं लेकिन हमारे हौसलों को आसमान की ऊंचाइयों को छूने से नहीं रोक सकते।

पढ़ें :- बीजेपी ने रची पूरी साजिश, घटना के वक्त घर पर नहीं थे केजरीवाल,स्वाति के आरोप झूठे : आतिशी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...