मशहूूर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' के टीजर में जबरदस्त लग रहे हैं। उनके किरदार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का टच देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का टीजर जारी किया। टीजर में एक्टर मनोज को जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है।
‘Bhaiya Ji’ Teaser releas: मशहूूर एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैया जी’ के टीजर में जबरदस्त लग रहे हैं। उनके किरदार में साउथ फिल्म इंडस्ट्री का टच देखा जा सकता है। फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का टीजर जारी किया। टीजर में एक्टर मनोज को जबरदस्त एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है।
टीजर कई हाई-स्पीड शॉट्स से भरा हुआ है जो मनोज के मुख्य कैरेक्टर को ऐसे दिखाता है जैसे इससे सभी का डरना जरूरी है। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘भैया जी’ में एक ऐसा किरदार निभाना था जिसे दर्शक आसानी से न भूल सकें।
‘भैया जी’ इंडस्ट्री में मेरी 100वीं फिल्म है, और मुझे खुशी है कि मुझे इसे अपनी बंदा टीम के साथ करने का मौका मिला। हमने किरदार और फिल्म बनाने के हर हिस्से का आनंद लिया। हमें यकीन है कि दर्शक हर सेकंड इसका आनंद लेंगे।’ फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है, जिन्होंने पहले मनोज के साथ ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में काम किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: अपने क्रू के लिए शेफ बने Manoj Bajpayee, खास डिश बनाते आए नजर
उन्होंने कहा, ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में मनोज सर और विनोद जी के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। अगर मुझे उनके साथ एक और भावुक प्रोजेक्ट करने का मौका मिले तो इससे ज्यादा मैं और क्या चाह सकता हूं? ‘भैयाजी’ मेरा और मनोज सर का ड्रीम प्रोजेक्ट है और मनोज सर ने सचमुच अपना दिल और आत्मा ‘भैया जी’ में डाल दी है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगीी।’