Manu Bhaker Won the Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। शूटर मनु भाकर (Manu Bhakar) ने देश को पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया है। वह भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर हैं। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु ने श्रीमद्भागवत गीता अपने प्रेरणा स्त्रोत बताया है।
Manu Bhaker Won the Bronze Medal: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में भारत का शनिवार को खाता खुल गया है। शूटर मनु भाकर (Manu Bhakar) ने देश को पहला मेडल दिलाया है। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) अपने नाम किया है। वह भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर हैं। वहीं, ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मनु ने श्रीमद्भागवत गीता अपने प्रेरणा स्त्रोत बताया है।
भारत को मेडल दिलाने के बाद मनु भाकर (Manu Bhaker) ने स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए कहा, ‘मैं इस जीत से बेहद खुश हूं। ये वो मेडल है जिसका भारत को लंबे समय से इंतजार था। मैं बस एक जरिया हूं। भारत ज्यादा से ज्यादा पदक का हकदार है और भारतीय खिलाड़ी इस बात की कोशिश करेंगे की हम ज्यादा से ज्यादा पदक जीत सकें।’ उन्होंने कहा,’मेरे लिए ये भावना सररियल है। मैंने काफी मेहनत की। आखिरी शॉट्स मैं अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। मैं इस बात से खुश हूं कि मैं ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी। उम्मीद करती हूं कि अगले साल मेडल का रंग बदल सकूं।’
मनु ने आगे कहा, ‘मैं गीता पढ़ती हूं तो आखिरी में मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मैं वो करता हूं जो मैं कर सकती हूं और बाकी सब कुछ किस्मत पर छोड़ देती हूं। गीता में कृष्णा ने कहा है कि आप अपने कर्म पर ध्यान दो उसका जो परिणाम है उस पर नहीं। मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि अपना काम करती हूं बाकी देखा जाएगा।’
बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में मनु ने फाइनल में कुल 221.7 का स्कोर करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। इससे पहले वह टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गयी थीं। लेकिन उन्होंने इस बार इतिहास रचते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है। मनु ने ओलंपिक में निशानेबाजी में भारत के 12 साल से चले आ रहे पदक के सूखे को खत्म कर दिया। लंदन ओलंपिक-2012 में भारत के गगन नारंग और विजय कुमार ने भारत के लिए पदक जीते थे।