1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Manu Bhaker आज 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर रच सकती हैं इतिहास; जानिए भारत के मैचों का शेड्यूल

Manu Bhaker आज 124 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर रच सकती हैं इतिहास; जानिए भारत के मैचों का शेड्यूल

Olympics 2024 Day 4 India's Events schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) से पदक की उम्मीद है। भारतीय जोड़ी आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। अगर दोनों मेडल जीतने में सफल रहते हैं तो मनु इतिहास रच देंगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Olympics 2024 Day 4 India’s Events schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) से पदक की उम्मीद है। भारतीय जोड़ी आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। अगर दोनों मेडल जीतने में सफल रहते हैं तो मनु इतिहास रच देंगी।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

दरअसल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज मेडल मिलता है तो मनु भाकर (Manu Bhaker) आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन जाएंगी, जिसने ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीते हो। उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड थे जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे। बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु-सरबजोत की जोड़ी का मुक़ाबला साउथ कोरिया के जिन ये हो और वोन्हो ली से मुकाबला होगा। ये मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा।

पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के इवेंट्स का शेड्यूल

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...