Manu Bhaker Double Bronze: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत ने अपना दूसरा मेडल हासिल किया है। मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह ने (Sarabjot Singh) 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इसी के साथ मनु भाकर (Manu Bhaker) आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन गयी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीते हैं।
Manu Bhaker Double Medal: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत ने अपना दूसरा मेडल हासिल किया है। मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह ने (Sarabjot Singh) 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है। इसी के साथ मनु भाकर (Manu Bhaker) आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन गयी हैं, जिन्होंने ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीते हैं।
10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में पहले राउंड में पिछड़ने के बाद मनु-सरबजोत की भारतीय जोड़ी ने जबर्दस्त वापसी की। इन दोनों ने साउथ कोरिया के जिन ये हो और वोन्हो ली की जोड़ी को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस मैच में भारतीय जोड़ी ने आठ राउंड जीते, जबकि साउथ कोरियाई जोड़ी सिर्फ पांच राउंड ही जीत सकी। इसी के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के दो मेडल हो गए हैं। इससे पहले मनु भाकर (Manu Bhaker) ने 10 मीटर एयर विमेंस सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
बता दें कि मनु भाकर (Manu Bhaker) ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीतने वाली आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन गयी हैं। उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड थे जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे।