HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Benefits of eating Amla kernels: आंवले में ही नहीं इसकी गुठली में भी छिपे हैं कई गुण, पाचन से लेकर बाल और स्किन को होते हैं गजब के फायदे

Benefits of eating Amla kernels: आंवले में ही नहीं इसकी गुठली में भी छिपे हैं कई गुण, पाचन से लेकर बाल और स्किन को होते हैं गजब के फायदे

औषधिय गुणों से भरपूर आंवला खाने के अद्भूद फायदों को तो आप सब जानते ही होंगे। पर क्या आप आंवले के अंदर से निकलने वाली गुठली के फायदों के बारे में जानते हैं। जी हां अब तक आप आवंला का अचार या मुरब्बा बनाने के बाद इसकी गुठली को फेंक देते होंगे पर आज इसके फायदों को जानने के बाद कभी नहीं फेंकेंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

 Benefits of eating Amla kernels:औषधिय गुणों से भरपूर आंवला खाने के अद्भूद फायदों को तो आप सब जानते ही होंगे। पर क्या आप आंवले के अंदर से निकलने वाली गुठली के फायदों के बारे में जानते हैं। जी हां अब तक आप आवंला का अचार या मुरब्बा बनाने के बाद इसकी गुठली को फेंक देते होंगे पर आज इसके फायदों को जानने के बाद कभी नहीं फेंकेंगे।

पढ़ें :- World diabetes day 2024: यूरिन में स्मेल आने की पीछे डायबिटीज के मरीजों में हो सकता है ये कारण

आंवले में पोटैशियम, कैल्शियम, विटामिन बी,आयरन और फाइबर से भरपूर होता है। जो शरीर के लिए बेहद जरुरी होते हैं। वहीं आंवले के बीजों (Amla kernels) का सेवन करने से पाचन बेहतर होता है। आंवले के बीज में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है। जो पेट और पाचन की कई समस्याओ में आराम देता है।

इसके बीज का पाउडर बनाकर खाने से मल त्यागने में होने वाली मुश्किलों से छुटकारा मिलता है।इसके बीज के पाउडर को गुनगुने पानी के खाने से या इसमें घोल के पी सकते हैं। आंवले के बीज का सेवन करने से इम्यूनिटी बेहतर होती है। इसमें विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाये जाते हैं। जो बार बार बीमार पड़ने से बचाते है।

इतना ही नहीं आंवले के बीज (Amla kernels) का पाउडर का सेवन करने से स्किन से संबंधित कई दिक्कतों से छुटकारा मिलता है। आंवले के बीज के पाउडर का सेवन करने से बालों की भी कई समस्याएं दूर होती हैं। आंवले के बीज का तेल लगाने से बाल घने और हेल्दी होते है। डेली आंवले के बीज का पाउडर खाने या लगाने से बालों से संबंधित कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Side effects of drinking hot water: सर्दियों में करते है बहुत अधिक गर्म पानी का सेवन, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...