1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Fronx Tax Free :   ये लोकप्रिय कार हुई टैक्स फ्री , इतनी सस्ती मिलेगी

Maruti Fronx Tax Free :   ये लोकप्रिय कार हुई टैक्स फ्री , इतनी सस्ती मिलेगी

देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है। फैमिली क्लास की यह कार अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Fronx Tax Free : देश की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती है। फैमिली क्लास की यह कार अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कार है। फ्रोंक्स में दो इंजन के विकल्प मिलते हैं। जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन मारुति सुजुकी ने इस कार की कीमत को कम कर दिया है जिसके बाद इस पर बड़ी बचत का फायदा मिल रहा है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

Fronx हुई टैक्स फ्री
मारुति सुजुकी ने अपनी Fronx को भी अब टैक्स फ्री कर दिया है। CSD (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) पर इसकी कीमत काफी कम हो गई है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट पर भारतीय जवानों को GST काफी कम देना पड़ता है। इन्हें 28% की जगह सिर्फ 14% ही टैक्स देना पड़ता है। यहां पर इसके कुल 5 वैरिएंट मिलेंगे।

फ्रोंक्स के सिग्मा वैरिएंट
इसमें नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल, नॉर्मल पेट्रोल ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल वैरिएंट शामिल हैं। फ्रोंक्स के सिग्मा वैरिएंट की शोरूम पर कीमत 7,51,500 रुपये है। जबिक CSD पर इसकी कीमत 6,51,665 रुपये है। यानी इस पर टैक्स के 99,835 रुपये कम लगेंगे। इस तरह वैरिएंट के हिसाब से फ्रोंक्स पर टैक्स 1,26,540 रुपये की बचत होगी। टैक्स फ्री होने पर आम ग्राहकों को इसका फायदा नही मिलेगा।

सिग्मा वैरिएंट पर टैक्स फ्री होने के बाद 99,835 रुपये का फायदा होगा। जबकि टैक्स फ्री होने के बाद डेल्टा वैरिएंट पर 1,11,277 रुपये का फायदा होगा। इतना ही नहीं  डेल्टा प्लस वैरिएंट पर 1,15,036 रुपये की बचत होगी।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...