भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर महीने में इसके दोनों प्रोडक्शन प्लांट्स(Plants) पर वाहनों का प्रोडक्शन सामान्य से 60 फीसद ही होगा।
नई दिल्ली। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर महीने में इसके दोनों प्रोडक्शन प्लांट्स(Plants) पर वाहनों का प्रोडक्शन सामान्य से 60 फीसद ही होगा। दरअसल ऑटोमोबाइल सेक्टर पिछले काफी समय से चिप संकट से जूझ रहा है और इसी की कमी के चलते कंपनी कारों के प्रोडक्शन में कमी लाने को मजबूर है। हालांकि इससे आगामी त्योहारी सीजन(Festival Season) में काफी लोगों जो कार खरीदने में काफी दिक्कत आएगी।