1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maserati Grecale Luxury SUV : मासेराती ग्रेकेल SUV लॉन्च , जानिए कीमत और फीचर

Maserati Grecale Luxury SUV : मासेराती ग्रेकेल SUV लॉन्च , जानिए कीमत और फीचर

लग्जरी कार निर्माता मासेराती ने भारतीय बाजार में  अपनी ग्रेकेल SUV लॉन्च की है। ग्रेकेल SUV 3 वेरिएंट- GT, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maserati Grecale Luxury SUV : लग्जरी कार निर्माता मासेराती ने भारतीय बाजार में  अपनी ग्रेकेल SUV लॉन्च की है। ग्रेकेल SUV 3 वेरिएंट- GT, मोडेना और ट्रोफियो में उपलब्ध होगी। इतालवी कार निर्माता के मुंबई के अलावा दिल्ली और बेंगलुरु में 2 नई डीलरशिप खोली हैं। इस लग्जरी कार की कीमत 1.31 करोड़ से शुरू होकर 2.05 करोड़ रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।

पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान

एक्सटीरियर
मासेराती ग्रेकेल के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें 19-इंच के व्हील, LED हेडलाइट्स, क्रोम ग्रिल हाइलाइट्स और ड्यूल-एग्जॉस्ट टिप्स मिलते हैं।

इंटीरियर
लेटेस्ट कार के 5-सीटर केबिन में एक हेड-अप डिस्प्ले, ऑल-डिजिटल और कॉन्फिगर करने योग्य 12.3-इंच की ड्राइवर डिस्प्ले और 8.8-इंच की Digital Screen के साथ 12.3-इंच कीFloating Touchscreen भी है। इसके अलावा मेमोरी फंक्शन के साथ 10-तरफा संचालित फ्रंट सीट्स, 21-स्पीकर 3D साउंड सिस्टम, Dual-zone climate control के साथ Aluminum paddle shiftersऔर लेवल-1 ADAS की सुविधा है।

पावरट्रेन
ग्रेकेल GT और मोडेना वेरिएंट में क्रमश: 300bhp और 330bhp का पावर देने वाला 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर, Mild-hybrid petrol engine दिया गया है, जबकि ट्रोफियो में 530bhp वाला नेट्टुनो 3.0-लीटर V6 इंजन मिलता है। यह Powertrain केवल 3.8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। सभी वेरिएंट को ZF 8-स्पीड Automatic Gearbox से जोड़ा गया है।

पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...