1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी से मुलाकात भी नहीं आई काम, भाजपा नेता के भाई की चोरी के वाहन काटने की फैक्टरी सील

सीएम योगी से मुलाकात भी नहीं आई काम, भाजपा नेता के भाई की चोरी के वाहन काटने की फैक्टरी सील

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सख्त नीति संभल के भाजपा नेता के भाई के मामले में भी दिखाई पड़ी है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) से एक सप्ताह पहले की गई मुलाकात भी किसी काम नहीं आ सकी और पुलिस ने चोरी के वाहन काटने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सख्त नीति संभल के भाजपा नेता के भाई के मामले में भी दिखाई पड़ी है। बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) से एक सप्ताह पहले की गई मुलाकात भी किसी काम नहीं आ सकी और पुलिस ने चोरी के वाहन काटने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। आगे की छानबीन जारी है।

पढ़ें :- अगर कोई बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में खतरा पैदा करेगा तो कानून का डंडा उसको ऐसे चपेट में लेगा, जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा: सीएम योगी

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई (SP Krishna Kumar Vishnoi) का कहना है कि तथ्य जो भी प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी। अपराध किसी को नहीं करने दिया जाएगा। भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल (BJP’s Western region vice president Rajesh Singhal) और उनके भाई कपिल सिंघल (Kapil Singhal) ने लखनऊ पहुंचकर बीते 12 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात की तस्वीरें तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दिखाई दी थीं। अब कपिल सिंघल (Kapil Singhal) के खिलाफ स्क्रैप फैक्टरी (Scrap Factory) में चोरी के वाहन कटान के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के यूजर्स इसको मुख्यमंत्री की सख्ती के मामले में तटस्थता नीति का उदाहरण बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि अपराध कोई भी करे, वह कानूनी कार्रवाई की जद में आएगा। वहीं, दूसरी ओर इस कार्रवाई को लेकर भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल (BJP’s Western region vice president Rajesh Singhal) का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका।

भाजपा नेता के भाई की कबाड़ फैक्टरी सील

कैलादेवी थाना (Kaila Devi Police Station) क्षेत्र के गांव रझेड़ा सलेमपुर में संचालित कबाड़ फैक्टरी (Scrap Factory) पर पुलिस ने छापा मारा। मौके पर कई गाड़ियों के पार्ट्स व अन्य सामान मिला है। पुलिस ने भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राजेश सिंघल (BJP’s Western region vice president Rajesh Singhal)  के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ चोरी के वाहन काटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।

पढ़ें :- VIDEO-अखिलेश ने शेर सुनाकर भाजपा को घेरा, 'एक दो जख्म नहीं पूरा बदन ज़ख्मों से सराबोर है, अब तो जख्म बेचारे भी परेशान हैं'

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई (SP Krishna Kumar Vishnoi) का कहना है कि मेरठ की तरह संभल में भी अवैध तरीके से वाहन काटने के मामले की जानकारी प्रकाश में आई थी। इसके बाद ही मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने चौकसी शुरू की और कार्रवाई की है। मौके पर दस्तावेज नहीं मिले। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। आगे की छानबीन जारी है। फिलहाल फैक्टरी को सील कर दिया गया है।

यह रिपोर्ट कैलादेवी थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह (Kaila Devi police station in-charge Satyaprakash Singh) ने दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने अपनी तहरीर में कहा है कि स्क्रैप आरआर एंड आर मैंटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्टरी संचालित हो रही है। शुक्रवार की रात को मुखबिर ने सूचना दी थी कि चोरी के वाहन फैक्टरी में काटे गए हैं। मौके पर स्क्रैप पड़ा है।

सूचना मिलने पर फोर्स के साथ पहुंचे तो कई वाहनों के अलग-अलग पार्ट्स पड़े थे। दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो मौके पर मौजूद लोग नहीं दिखा सके। बताया कि यह फैक्टरी कपिल सिंघल (Kapil Singhal) द्वारा संचालित की जाती है। थाना प्रभारी के अनुसार यह वाहन चोरी के हैं जिन्हें काटा गया है। एसपी ने बताया कि थाना प्रभारी की तहरीर के आधार पर कपिल सिंघल (Kapil Singhal) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

छानबीन के लिए पहुंची थी हरियाणा पुलिस

एसपी ने बताया कि कुछ समय पहले हरियाणा पुलिस (Haryana Police) भी इस फैक्टरी पर छानबीन करने के लिए पहुंची थी लेकिन टीम ने कोई सूचना नहीं दी थी। इसके बाद से ही स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई थी। उस समय जानकारी मिली थी कि लग्जरी कार को काटा गया है। एसपी ने बताया कि मेरठ के बाद यह काम संभल में चल रहा है इसकी जानकारी लगातार मिल रही थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान यह मामला सामने भी आया है। इसके आधार पर ही कार्रवाई की गई है।

पढ़ें :- UP NEWS : यूपी के 5 IPS अफसरों का केंद्र में इम्पैनलमेंट, जानिए लिस्ट में किसका-किसका नाम है शामिल?

मेरे नाम न लाइसेंस है और न मेरी जमीन में बनी है

कपिल सिंघल (Kapil Singhal) ने बताया कि फैक्टरी का लाइसेंस उनके नाम नहीं है और न जमीन उनके नाम है। बेटे के नाम से यह फैक्टरी संचालित हो रही है। सभी वैध दस्तावेज हैं। परिवहन विभाग (Transport Department) की एनओसी (NOC) पर कबाड़ वाहन काटने की अनुमति है। इसके अलावा सभी तरह का कबाड़ भी हमारे द्वारा खरीदा जा सकता है। जिस आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है वह गलत है। हम नियमानुसार कार्य करते हैं और पिछले कई महीने से फैक्टरी का संचालन भी नहीं हो रहा है।

संभल एसपी, कृष्ण कुमार बिश्नोई (Sambhal SP, Krishna Kumar Bishnoi) ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने कार्रवाई की है। मेरठ के बाद संभल में चोरी के वाहन काटने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर कार्रवाई की गई है। मौके पर कोई दस्तावेज भी नहीं दिखा सके हैं। सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। छानबीन आगे चल रही है। उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...