कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव संसद सदस्य जयराम रमेश (General Secretary in-charge Communications, Indian National Congress Member of Parliament Jairam Ramesh) ने कहा कि हमने 77 दिनों में चुनाव आयोग (Election Commission) से 117 शिकायतें कीं।
नई दिल्ली। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव संसद सदस्य जयराम रमेश (General Secretary in-charge Communications, Indian National Congress Member of Parliament Jairam Ramesh) ने कहा कि हमने 77 दिनों में चुनाव आयोग (Election Commission) से 117 शिकायतें कीं। ये शिकायतें आचार संहिता समेत कई अन्य उल्लंघनों के बारे में थीं। उन्होंने कहा कि इनमें 14 शिकायतें नरेंद्र मोदी, 8 शिकायतें CM योगी और 3 शिकायतें गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के खिलाफ की गईं, लेकिन कई ऐसी शिकायतें हैं, जिन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि 72 दिन,272 सवाल व 0 जवाब। जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि हमने पिछले 72 दिनों में नरेंद्र मोदी से 272 सवाल पूछे थे, लेकिन हमें एक भी जवाब नहीं मिला है। कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार बहुत ही सकारात्मक था। ये ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 23 जनवरी से 16 मार्च तक देश के सामने 5 न्याय और 25 गारंटी रखी। इसके माध्यम से श्रमिक न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, हिस्सेदारी न्याय, नारी न्याय की बात की गई।
LIVE: Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh, Shri @Pawankhera and Ms @SupriyaShrinate at AICC HQ. https://t.co/RQY2j3wJNn
— Congress (@INCIndia) May 31, 2024
जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को 5 न्याय और 25 गारंटी दी है। इसके साथ ही हमने संविधान की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। यही कारण है कि 4 जून को INDIA गठबंधन को निर्णायक बहुमत मिलने जा रहा है।
नरेंद्र मोदी और BJP ने ‘म’ से मंदिर, मंगलसूत्र, मटन, मुजरा जैसे शब्दों के आधार पर अपना किया प्रचार
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (National Spokesperson Pawan Khera) ने कहा कि कांग्रेस ने ‘न’ से न्याय के आधार पर अपनी बात रखी और अपना प्रचार किया। वहीं, नरेंद्र मोदी और BJP ने ‘म’ से मंदिर, मंगलसूत्र, मटन, मुजरा जैसे शब्दों के आधार पर अपना प्रचार किया। इन सबके बाद अब प्रधानमंत्री ध्यान लगाने चले गए हैं। जिस आदमी ने पूरे 10 साल लोगों का ध्यान भटकाया, अब वह ध्यान लगा रहे हैं। जब हम ‘न्याय’ की बात कर रहे थे, तो नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) टोंटी और भैंस चोरी जैसी बातें कर रहे थे। कांग्रेस के प्रचार ने नरेंद्र मोदी के प्रचार को पटरी से उतार दिया। इस चुनाव में उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था।
पीएम मोदी इतने परेशान हो गए कि अपने ही दोस्तों पर इल्जाम लगा दिया कि वे टेम्पो में भर-भरकर भेजते हैं पैसे
पवन खेड़ा (Pawan Khera)ने कहा कि जब BJP ने ‘400 पार’ का नारा दिया, तब इनके इरादे देश के सामने आए। BJP के कई नेताओं ने कहा कि वे संविधान बदल देंगे, लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने संविधान को बचाने की मुहिम छेड़ दी। चुनाव से ज्यादा जरूरी हमारे लिए संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इतने परेशान हो गए कि अपने ही दोस्तों पर इल्जाम लगा दिया कि वे टेम्पो में भर-भरकर पैसे भेजते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने जाते-जाते रविवार और शुक्रवार के बीच लड़ाई लगा दी। मोदी जी, आपको प्रधानमंत्री बने 10 साल हो गए हैं, क्या आपके पास यही मुद्दे हैं?