HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. रिलेशनशिप
  3. Mental health: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे पीपल प्लीजिंग का शिकार, तो जरुर ध्यान रखें ये बातें

Mental health: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे पीपल प्लीजिंग का शिकार, तो जरुर ध्यान रखें ये बातें

खुद को खुश रखना की कोशिश तो हर कोई करता है और करना भी चाहिए, इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते रहते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खुद को खुश रखना की कोशिश तो हर कोई करता है और करना भी चाहिए, इससे आपकी सेहत अच्छी रहती है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते रहते है।

पढ़ें :- Side effects of eating sprouts: सर्दियों में भी डेली सुबह खा रहे हैं स्प्राउट्स, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

दूसरों को खुश रखने की कोशिश की यह आदत आपकी मेंटल हेल्थ खराब कर सकती है। इसलिए पीपल प्लीजिंग की आदत आपकी सेहत पर असर न डालें इसलिए आज हम आपको इससे बचने के कुछ उपाय बताने जा रहे है।

सबसे पहली बात तो ये समझ लें आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते। आपकी और सामने वाले की जरुरतें अलग अलग हो सकती हैं। ऐसे में अगर अपने इमोशन को दरकिनार करके दूसरों को खुश रखने की कोशिश करेंगे तो कहीं न कहीं आप खुद दुखी हो सकते हैं। इसका यह मतलब है कि अपनी खुशियों के साथ समझौता न करते हुए दूसरों का ख्याल भी रखें।

कई लोगो की दूसरों को बुरा न लग जाए, कहीं वो गुस्सा न हो जाए के चक्कर में आप किसी को किसी काम के लिए न नहीं कर पाते तो इससे बचने की जरुरत है। सबसे पहले अपनी जरुरतों, ऑब्जेक्टिव्स और वेलबिंग को प्रॉयरिटी दें। इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप स्वार्थी बन रहे है। इससे आप खुद को मेंटली और फिजिकली स्ट्ऱॉंग बना रहे हैं। ऐसा करके आप अधिक बेहतर तरीके से दूसरों को हेल्प कर सकते है।

अगर आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में अंदर ही अंदर गुस्सा हो रहे हैं तो न चाहते हुए भी आपकी हेल्थ पर इसका निगेटिव असर पड़ेगा। इसका एक ही उपाय है आप अपनी सीमाएं तय कर लें। अपनी क्षमता से अधिक काम करने से बचें। वरना आपकी दिक्कतें बढ़ जाएंगी।

पढ़ें :- कहीं मच्छरों को मारने के लिए आप भी नहीं कर रहे हैं कॉइल का अधिक इस्तेमाल, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...