मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट- E-Class 200, E-Class 220d और E-Class 450 4MATIC में पेश किया है।
Mercedes E Class LWB : मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी भारत में लॉन्च कर दी गई है। कंपनी ने इसे 3 वेरिएंट- E-Class 200, E-Class 220d और E-Class 450 4MATIC में पेश किया है। गाड़ी की शुरुआती कीमत की बात करें तो ई-क्लास 200 की कीमत 78.5 लाख रुपए, ई-क्लास 220डी की कीमत 81.5 लाख रुपए और ई-क्लास 450 4मैटिक की कीमत 92.5 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। ई-क्लास 200 वेरिएंट की डिलीवरी इस सप्ताह से शुरू होने जा रही है। वहीं ई-क्लास 220डी की डिलीवरी दिवाली के आसपास से शुरू होगी और ई-क्लास 450 4मैटिक की डिलीवरी नवंबर महीने के मध्य से शुरू होगी।
इंजन
मर्सिडीज ई क्लास एलडब्ल्यूबी के इंजन की बात करें तो में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। E-Class 200 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 194 bhp और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
E-Class 220d
E-Class 220d में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 197 bhp और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और E-Class 450 4MATIC में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 375 bhp और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सभी वेरिएंट में 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
इस गाड़ी में 12.3-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 14.4-इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट, 12.3-इंच की सेकेंडरी स्क्रीन, 64 रंगों की कस्टमाइजेबल एम्बिएंट लाइटिंग, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, कई टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटो-डिमिंग IRVM, डैशबोर्ड-माउंटेड केबिन-फेसिंग कैमरा, रियर एसी वेंट, बर्मेस्टर-सोर्स्ड 17-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, पावर्ड फ्रंट और रियर सीटें, आठ एयरबैग और एक ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।