'करो या मरो' वाले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज एक दूसरे के सामने होंगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है। आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उसे प्ले आफ के दौड़ से बाहर होना पड़ेगा।
नई दिल्ली। ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम आज एक दूसरे के सामने होंगी। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद जरूरी है। आज के मैच में जो भी टीम हारेगी उसे प्ले आफ के दौड़ से बाहर होना पड़ेगा। इस दौरान दूसरी टीम की उम्मीद बरकरार रहेगी और उसे अपना 14वां और आखिरी मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा।
नेट रनरेट के लिहाज से भी राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस से ऊपर है। दोनों टीमें 12 में से पांच मैच जीत कर 10 अंकों पर हैं, लेकिन राजस्थान का नेट रनरेट -0.337 है, जबकि मुंबई का -0.453 है। प्वॉइंट्स टेबल में लगातार बदल रहे समीकरणों के मद्देनजर यह कहना गलत नहीं होगा कि ग्रुप चरण के अंत में नेट रनरेट ही प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम के लिए अहम भूमिका निभाएगा। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें मैच जीतने के साथ नेट रन रेट पर भी होगी।