HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur Assembly By-election : अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम को आड़े हाथों लिया, बोले-जो सत्य को छिपाए वह कभी योगी नहीं हो सकता

Milkipur Assembly By-election : अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम को आड़े हाथों लिया, बोले-जो सत्य को छिपाए वह कभी योगी नहीं हो सकता

यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला होने जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या: यूपी के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट (Milkipur Assembly Seat) पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है। सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला होने जा रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सोमवार को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को आड़े हाथों लिया है। अखिलेश ने कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, कुछ लोग समझते हैं कि वस्त्र पहनने से योगी हो जाते हैं। साथ ही कहा कि जो सत्य को छिपाए वह कभी योगी नहीं हो सकता है।

पढ़ें :- प्रयागराज महाकुम्भ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान : डीएम प्रयागराज रविंद्र मांदड़

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  ने मिल्कीपुर विधानसभा में सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद के समर्थन में वोट की अपील की है। अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर का चुनाव, चुनाव तो है ही, लेकिन चुनौती भी है, यह चुनाव जनता बनाम शासन होने जा रहा है। सपा मुखिया ने कहा कि वो (बीजेपी सरकार) जानती थी कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों का साथ कभी नहीं छोड़ सकती है, इसलिए उन्होंने चुनाव टाल दिया। जो चुनाव से भागेंगे जनता उन्हें मिल्कीपुर से बाहर निकालने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में यहां पर समाजवादियों का कुंभ हो रहा है। यह हमारे मिलन का जो कुंभ है, यह एक बार फिर सांप्रदायिक राजनीति को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करने का काम करेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अयोध्या में युवती के साथ हुई घटना और महाकुंभ में भगदड़ मचने से लोगों की गई जान को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ होगा कि सनातन परंपरा को तोड़ने का काम इस सरकार ने किया है। इन्होंने हादसे को छिपाया है। महाकुंभ में जो घटना हुई है, हम और आप कल्पना नहीं कर सकते। जो करोड़ों का हिसाब किताब दे रहे हैं, जिन लोगों की जान गई उनकी गिनती नहीं दे पा रहे हैं। ये पहले मुख्यमंत्री है जो सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा कि अभी तक संविधान ने PDA की रक्षा की, अब PDA के लोग संविधान की रक्षा करने का काम करेंगे। इसके साथ ही फैजाबाद सीट से लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद (Lok Sabha MP from Faizabad seat Awadhesh Prasad) ने कहा कि ये चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) का अपमान हो रहा है, भारतीय संविधान पर खतरा है, यह चुनाव ऐसे वक्त पर हो रहा है, जब हमारे नेता का अपमान किया गया। साथ ही मिल्कीपुर सीट से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद (SP candidate from Milkipur seat Ajit Prasad) ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता मुकदमों से डरने वाली नहीं है, उसने मूड बना लिया है साइकिल के लिए।

पढ़ें :- यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल करायी तो होगी उम्रकैद की सजा, लगेगा एक करोड़ रुपये का जुर्माना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...